मुंबईPublished: Aug 19, 2023 03:15:32 pm
Ameesha Patel: अमीषा पटेल को अपने बयान के लिए आलोचना भी सहनी पड़ी थी। अब उन्होंने सफाई दी है।
अमीषा पटेल का कहना है कि वो कभी भी OTT के खिलाफ नहीं रही हैं।
Ameesha Patel: ‘गदर 2’ की सफलता का लुत्फ ले रहीं एक्ट्रेस अमीषा पटेल ने OTT पर दिए अपने बयान पर सफाई दी है। अमीषा ने बीते महीने अपने एक बयान में कहा था कि OTT प्लेटफॉर्म का सारा कंटेट गे और लेस्बियन के इर्द-गिर्द सिमटा हुआ है। OTT शो को लोग परिवार के साथ बैठकर नहीं देख सकते हैं। अब अमीषा ने कहा है कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया। उन्होंने कभी OTT का विरोध नहीं किया। वो तो वेब शो का हिस्सा बनना चाहती हैं और अगर मौका मिला तो जरूर ओटीटी पर काम करेंगी। इसमें वो ये जरूर चाहेंगी कि कहानी ऐसी हो जिसे परिवार के साथ देखा जा सके।
.
Source
