मुंबईPublished: Sep 03, 2023 02:45:42 pm
Ameesha Patel on Anil Sharma: गदर 2 में अनिल शर्मा के बेटे उत्कर्ष ने अमीषा पटेल के बेटे जीते का किरदार निभाया है।
सनी देओल और अमीषा पटेल (बांयें), दांयें में अनिल शर्मा बेटे उत्कर्ष के साथ।
Ameesha Patel on Gadar 2 Director Anil Sharma: अमीषा पटेल ने कहा है कि डायरेक्टर अनिल शर्मा ने ‘गदर 2’ अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा के लिए बनाई। वो इस फिल्म के जरिए उत्कर्ष को फिल्म इंडस्ट्री में स्थापित करना चाहते थे। अमीषा ने अनिल शर्मा को चिढ़ाने के अंदाज में कहा कि फिल्म तो उन्होंने बेटे के लिए बनाई लेकिन लोगों को पसंद मेरे और सनी के किरदार ही आए हैं।
.
Source
