आलिया के इस वीडियो को उनके फैंस बेहद पसंद कर रहे हैं. वो अपने ससुराल में शादीशुदा लाइफ को काफी एंजॉय कर रही हैं. कुछ दिनों पहले भी उन्होंने एक खास तरह की डिश बनाकर अपने ससुराल वालों को खिलाई थी, जिसको काफी पसंद किया गया था. साथ ही वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि आलिया किचन में कैजुअल लुक में खाना बनाती हुई नजर आ रही हैं. उन्होंने एक हाथ से गैस पर रखी कड़ाही पकड़ी हुई है और दूसरे हाथ में चमचा है.
18 साल पुरानी है Alia-Ranbir की लव स्टोरी?, आज हैं जीवनसाथी; थ्रोबैक फोटो हो रही वायरल
वीडियो में आलिया ने अपने हाथ से एक खास सब्जी बनाती नजर आ रही है, जिसे zucchini यानी तुरई की सब्जी कहा जाता है. वीडियो में आलिया जैसे ही अपनी डिश को पूरी तरह से बना लेती हैं, तो उसके बाद वो सभी से अपनी थाली बजाने को कहती हैं. सेफ भी आलिया की तारीफ करती नजर आती हैं. सब्जी तैयार होने के बाद आलिया वहां मौजूद लोगों से चखने के लिए कहती हैं. इसके बाद आलिया कहती हैं कि ‘मुझे तो अब रोना आ रहा है’.
बता दें कि आलिया का ये वीडियो पुराना है, जो उनकी शादी के बाद वायरल हो रहा है. किचन में आलिया एक सेफ के साथ खड़ी दिखाई दे रही हैं. हालांकि किचन में उनका ये एक्सपीरिएंस पहली बार नहीं था. इसके अलावा आलिया-रणबीर की शादी इन दिनो लाइमलाइट में बनी हुई है. खासतौर पर आलिया भट्ट को लेकर फैंस के बीच चर्चा जोरों पर है. नई नवेली दुल्हन बनीं आलिया भट्ट ने अब ससुराल की रसोई में कदम रख दिया है.
खुद लव मैरिज करने वाले Dharmendra की वजह से Bobby Deol का पहला प्यार रह गया था अधूरा, इस एक्ट्रेस से करने वाले थे शादी
.
Source
