Shah Rukh Khan के पास ऐसा क्या है जिसकी Salman Khan को है चाहत? लेकिन पिता सलीम खान ने नहीं होने दिया ऐसा
आलिया भट्ट का ये फोटो बेहद पुराना है, जिसको हाल में सेलिब्रिटी फोटोग्राफर डब्बू रतनानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। आलिया का ये फोटोशूट भी डब्बू रतनानी ने ही किया था। इस फोटो शेयर करते हुए डब्बू रतनानी ने अपने कैप्शन में लिखा ‘गोल्डन आलिया भट्ट’। इतना ही नहीं भाभी आलिया की बोल्ड फोटो पर उनकी ननद रिद्धिमा कपूर साहनी (Riddhima Kapoor Sahni) का भी रिएक्शन आया है। उन्होंने कमेंट में एक फायर इमोजी शेयर की है। बता दें कि आलिया भट्ट इन दिनों प्रेग्नेंट हैं।
Iss lighter mein bas pyaar hai darlings.
Kal trailer mein dekh lena. #Darlings #DarlingsOnNetflix pic.twitter.com/aHlIwPtmc0— Alia Bhatt (@aliaa08) July 24, 2022
एक्ट्रेस के साथ-साक उनके परिवार वाले और उनके फैंस एक्ट्रेस के पहले बच्चे का स्वागत के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिलहाल, खबरों की माने तो आलिया भट्ट ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ की शूटिंग कंप्लीट कर ली है। जल्द ही आलिया अपने पति और एक्टर रणबीर के साथ आयन मुखर्जी की फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ में नजर आने वाली हैं। साथ ही आलिया भट्ट का एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वे काम को लेकर अपनी प्लानिंग बता रही हैं।
‘इंडियन Amber Heard हैं Alia Bhatt’, सोशल मीडिया पर उठी #BoycottAliabhatt की मांग; क्यों नहीं देखना चाहते लोग ‘Darlings’?
.
Source
