नई दिल्लीPublished: Dec 20, 2022 09:52:34 am
फीफा वर्ल्ड कप 2022 (FIFA World Cup 2022) का क्रेज हर किसी में देखने को मिला। आम जनता से लेकर सेलेब्स तक ने जमकर इसका आनंद लिया। इस बीच आलिया और रणबीर को FIFA वर्ल्ड कप देखने के लिए लव रंजन के घर पर देखा गया।

alia bhatt and ranbir kapoor
फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फानइल मैच का खुमार आम लोगों के साथ-साथ बॉलीवुड स्टार्स पर भी देखने को मिला। इस दौरान जहां कई सितारों को अर्जेंटीना (Argentina) और फ्रांस (France) का शानदार मैच देखने के लिए कतर (Qatar) में स्पॉट किया गया। वहीं अन्य को दोस्तों संग घर पर ही मैच का लुत्फ उठाते देखा गया। इनमें आलिया और रणबीर का नाम शामिल है।
.
Source
