एक्टर ने इस इस घटना पर अपना दुःख व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसपर लोग अपना गुस्सा दिखा रहे हैं और उनकी खिंचाई कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बादल फटने के बाद अमरनाथ मंदिर में पवित्र गुफा के पास बालटाल में जनहानि पर गहरा दुख हुआ. सभी की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना है’. खिलाड़ी कुमारी के इस ट्वीट पर जहां उनके फैंस भी लोगों के सही होने की प्रार्थना कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स उनकी खिचांई करते हुए कह रहे हैं ‘देर से याद आई.. दुथ व्यक्त करने की’.
‘जो कुछ है मेरा है’, जब Amitabh Bachchan ने बेटे Abhishek Bachchan को पैसे देने से किया इनकार; कह दी थी ये बात
Deeply pained at the loss of lives at Baltal near the holy cave at #Amarnath shrine after the cloudburst. Prayers for everyone’s peace and safety 🙏🏻
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 9, 2022
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘उस वक्त आप कहां थे जब असम में बाढ़ की स्थिति थी?’. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ‘आपके पास तो बहुत देर से न्यूज पहुंचती है’. वहीं एक यूजर लिखता है कि ‘अक्षय कुमार अक्सर हरसंभव मदद करते हैं. उनको लेकर लोगों को थोड़ा सोच समझकर बोलना चाहिए’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘मां काली के पोस्टर पर तो कुछ नहीं बोले आप और जब फिल्म आने वाली होती है तब मंदिर में चले जाते हैं’. इसके अलावा एक ने लिखा ‘थोड़ा सा कन्हैया लाल के लिए लिख देते’.
Hawa mein ghula hai pyaar ka rang, ruby wale kangan ke sang! ❤️#KanganRuby from #RakshaBandhan is out, tune in now. https://t.co/Cxrb4Cywz7#ReturnToFeelings#RakshaBandhan11August
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 5, 2022
अक्षय कुमार के ट्वीट पर ऐसे बेहद से रिप्लाई देखने को मिल जाएंगे, जिनमें से कुछ उनके पक्ष में हैं, तो कुछ उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करते तो, उनका लास्ट टाइम ‘सम्राट पृथर्वीराज’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. वहीं आने वाले समय में उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें सबसे पहले ‘रक्षा बंधन’ हैं, जो अगले महीने अगस्त में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें उनके साथ एक बार फिर भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. इसके अलावा वो ‘राम सेतू’ और ‘गोरखा’ में नजर आएंगे.
‘अब नहीं छोड़ूंगा मुंबई…’, जब Hema Malini ने की थी Shah Rukh Khan के बालों में कंघी, एक्टर ने कर लिया था ये फैसला
.
Source
