बॉलीवुड

Akshay Kumar Trolled By Tweeting On Amarnath Incident | ‘कोई नई फिल्म आ रही है क्या?’, अमरनाथ की घटना पर Akshay Kumar ने किया ट्वीट तो लोगों ने कर दी खिंचाई

open-button


एक्टर ने इस इस घटना पर अपना दुःख व्यक्त करते हुए एक ट्वीट किया था, जिसपर लोग अपना गुस्सा दिखा रहे हैं और उनकी खिंचाई कर रहे हैं. अक्षय कुमार ने इस घटना पर ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बादल फटने के बाद अमरनाथ मंदिर में पवित्र गुफा के पास बालटाल में जनहानि पर गहरा दुख हुआ. सभी की शांति और सुरक्षा के लिए प्रार्थना है’. खिलाड़ी कुमारी के इस ट्वीट पर जहां उनके फैंस भी लोगों के सही होने की प्रार्थना कर रहे हैं तो कुछ यूजर्स उनकी खिचांई करते हुए कह रहे हैं ‘देर से याद आई.. दुथ व्यक्त करने की’.

यह भी पढ़ें

‘जो कुछ है मेरा है’, जब Amitabh Bachchan ने बेटे Abhishek Bachchan को पैसे देने से किया इनकार; कह दी थी ये बात

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘उस वक्त आप कहां थे जब असम में बाढ़ की स्थिति थी?’. वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ‘आपके पास तो बहुत देर से न्यूज पहुंचती है’. वहीं एक यूजर लिखता है कि ‘अक्षय कुमार अक्सर हरसंभव मदद करते हैं. उनको लेकर लोगों को थोड़ा सोच समझकर बोलना चाहिए’. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘मां काली के पोस्टर पर तो कुछ नहीं बोले आप और जब फिल्म आने वाली होती है तब मंदिर में चले जाते हैं’. इसके अलावा एक ने लिखा ‘थोड़ा सा कन्हैया लाल के लिए लिख देते’.

अक्षय कुमार के ट्वीट पर ऐसे बेहद से रिप्लाई देखने को मिल जाएंगे, जिनमें से कुछ उनके पक्ष में हैं, तो कुछ उनको खरी-खोटी सुना रहे हैं. इसके अलावा अक्षय कुमार के वर्क फ्रंट की बात करते तो, उनका लास्ट टाइम ‘सम्राट पृथर्वीराज’ में देखा गया था, जो बॉक्स ऑफिस पर बड़ी फ्लॉप साबित हुई. वहीं आने वाले समय में उनके पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिनमें सबसे पहले ‘रक्षा बंधन’ हैं, जो अगले महीने अगस्त में रिलीज होने वाली हैं, जिसमें उनके साथ एक बार फिर भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. इसके अलावा वो ‘राम सेतू’ और ‘गोरखा’ में नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें

‘अब नहीं छोड़ूंगा मुंबई…’, जब Hema Malini ने की थी Shah Rukh Khan के बालों में कंघी, एक्टर ने कर लिया था ये फैसला

.



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top