करण जौहर के इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कुमार काफी कुल अंदाज में जवाब देते हैं, जिसको लेकर के बाद ऐसा लगता है कि जैसे वो निर्माता के इस सवाल का जवाब देने के लिए बिल्कुल तैयार थे. दरअसल, साल 2019 में अक्षय कुमार को लोकसभा चुनाव के दौरान वोट नहीं डालने को लेकर काफी ट्रोल किया था.
‘इमरजेंसी’ विवाद के बीच Anupam Kher ने ऐसे कराया Kangana Ranaut को ‘स्पेशल फील’, दिया ऐसा सरप्राइज
I love this attitude of #AkshayKumar he should kept this attitude of giving zero f**k to his haters… Twinkle khanna gonna kill him and i would pay for his funeral joke won @akshaykumar rapid fire round… And that last dance battle uff it was just too good.#KoffeeWithKaranS7 pic.twitter.com/O2R853Pkqa
— axay patel🔥🔥 (@akki_dhoni) July 22, 2022
उसी दौरान उनका एक पुराना वीडियो तेजी से सोशल मीडिया वायरल हुआ था, जिसमें एक्टर ने बताया था कि ‘उनके पास कनाडा की नागरिकता है’. वहीं शो के दौरान करण, अक्षय से पूछते हैं कि ‘क्या उन्हें ट्रोल किया जाता है?‘. इस सवाल का जवाब देते हुए अक्षय कहते हैं कि ‘वे ज्यादा ऑनलाइन नहीं जाते. ज्यादा से ज्यादा वो कनाडा के बारे में लिखते हैं, जिसकी मुझे परवाह नहीं है’.
इसके बाद करण उनसे पूछते हैं कि ‘ट्रोल्स उन्हे कनाडा कुमार करते हैं’, जिसका जवाब देते हुए अक्षय कहते हैं कि ‘हां… कनाडा कुमार. ठीक है मुझे बुलाओ’. बता दें कि अक्षय कुमार की अपकमिंग फिल्म ‘रक्षा बंधन‘ 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है. फिल्म में अक्षय दूसरी बार भूमि पेडनेकर के साथ नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन आनंद एल राय ने किया है.
‘फाइनली गांधी परिवार का अहंकार टूटा’, फिल्ममेकर ने किया कटाक्ष; यूजर बोले – ‘नाम मिट्टी में मिला दिया’
.
Source
