Allu Arjun ने ‘Pushpa 2’ से जुड़ी इस करोड़ों की दमदार डील को मारी लात, फैंस बोले – ‘इसे कहते हैं कॉन्फिडेंस’
Celebrating 21 years of togetherness, #AkshayKumar and #TwinkleKhanna are couple goals💞😍#IIFA #Bollywood pic.twitter.com/yWBfaeDB8H
— IIFA (@IIFA) January 17, 2022
साथ ही वो कई बार पॉलिटिकल या सोशल मुद्दों पर भी आर्टिकल्स लिखती हैं. उनके इन आर्टिकल्स को कुछ लोग पसंद करते हैं तो ज्यादातर लोग नापसंद करते हैं. ज्यादातर उनके आर्टिकल्स काफी विवादित होते हैं, जिसको लेकर अक्षय काफी ध्यान रखते हैं. अक्षय कहते हैं कि ‘जब भी वो ऐसा कुछ लिखती हैं मैं उसे समझाने की कोशिश करता हूं, प्लीज लाइन मत क्रॉस करो. मैं उसे पैर पड़ता हूं, हाथ जोड़ता हूं कि इससे दिक्कत हो जाएगी. 2-3 घंटे लग जाते हैं उसे समझाने में’. अक्षय की इस बात पर करण कहते हैं कि ‘ट्विंकल को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता होगा?’.
Jahan parivaar ka pyaar hota hai, wahan har rukaavat ka samadhaan bhi hota hai! ✨#RakshaBandhanTrailer is out, watch now. https://t.co/QBn8GVwhzs#ReturnToFeelings#RakshaBandhan11August
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 21, 2022
इस पर अक्षय कहते हैं कि ‘थोड़ा शांती से लिखती है फिर. अगर आप कॉफी पढ़ोगे तो थोड़े बदलाव होंगे’. साथ ही अक्षय आगे कहते हैं कि ‘वे एडिट करते हैं उनकी कॉपी, लेकिन हाथ जोड़कर, भीख मांगकर’. वहीं अक्षय की इस बात को सुनने के बाद वहां मौजूद सामंथा और करण अपनी हंसी नहीं रोक पाते और दोनों जोर-जोर से काफी देर करत हंसते रहते हैं. बता दें कि अक्षय कुमार जल्द ही ‘रक्षा बंधन’ फिल्म में नजर आने वाले हैं. इस फिल्म में उनके साथ भूमि पेडनेकर नजर आएंगी. ये दूसरी बार होगा जब दोनों बड़े पर्दे पर रोमांस करते नजर आएंगे. ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
‘कनाडियन कुमार’ का टैग मिलने पर Akshay Kumar ने बयां की अपनी बात, कहा – ‘बिल्कुल फर्क…’
.
Source
