इसके बाद करणी सेना ने फिल्म के टाइटल पर अपना विरोध दर्ज करवाया था, जिसके बाद फिल्म के मेकर्स को इसका नाम बदलकर ‘पृथ्वीराज’ से ‘सम्राट पृथ्वीराज’ करना पड़ा. वहीं अब फिल्म को बैन करने की भी खबर सामने आ रही है. जी हां, सामने आ रही खबरों की माने तो अक्षय की इस फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ को दो देशों ने बैन कर दिया है, जिसमें कुवैत और ओमान जैसे देशों के नाम शामिल है. रिपोर्ट के मुताबिक एक सोर्स ने इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि ‘ये बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बात है कि इस फिल्म को इन देशों ने बैन कर दिया है’.
Shah Rukh Khan की तरह साउथ कोरिया इंडस्ट्री के किंग हैं ये एक्टर, नेटवर्थ उड़ा देगी होश
भारत के महान योद्धा सम्राट पृथ्वीराज चौहान की वीरता और शौर्य की कहानी, कल देखिए सम्राट पृथ्वीराज!#SamratPrithviraj releasing tomorrow in Hindi,Tamil and Telugu at a big screen near you.
Book your tickets now.https://t.co/nWBNMTltL0https://t.co/J1WZal9mKS pic.twitter.com/sG2bbPFvYL— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 2, 2022
साथ ही सोर्स का कहना है कि ‘इससे बड़ा दुखा क्या होगा कि हमारे गौरवशाली हिंदू सम्राट पृथ्वीराज के जीवन और साहस पर आधारित इस फिल्म को कुवैत और ओमान जैसे कुछ अंतरराष्ट्रीय बाजारों में बैन कर दिया गया है. ऐसा लगता है कि इन देशों ने फिल्म की रिलीज से पहले ये ही स्टैंड लिया है’. साथ ही सोर्स का आगे कहा कि ‘हमारे देश के एक महान सम्राट पृथ्वीराज चौहान का जीवन इस बात का प्रमाण है कि भारतीय हमेशा ही सही के लिए खड़े हुए और अपने देश को हमेशा बेरहम लोगों और आक्रमणकारियों से बचाया’.
सत्य और सम्मान के लिए महा युद्ध | Dekhiye Samrat Prithviraj Chauhan – #AakhriHinduSamrat abhi! Releasing in Hindi, Tamil and Telugu. Celebrate #SamratPrithviraj Chauhan only at a theatre near you on 3rd June. pic.twitter.com/T4xp1vPafw
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 30, 2022
सोर्स का आगे कहा है कि ‘सम्राट ने हमेशा उन लोगों को हराया जो केवल हमारे देश के लोगों को लूटना चाहते थे और उनकी हत्या करना चाहते थे’. सोर्स ये भी बताया कि ‘अगर ये देश उनके जीवन की कहानी पर बैन लगाते है तो इससे केवल एक ही सवाल उठता है कि लोग इतिहास पर नजर क्यों नहीं डालते और इस बात को क्यों नहीं माते कि भारत और हिंदुओं के साथ क्या हुआ’. वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करें तो, इसको डॉ. चंद्रप्रकाश द्विवेदी ने डायरेक्ट किया है. ये हिंदी, तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज की जाएगी.
गिफ्ट देने आए फैन संग Salman Khan ने की बदतमीजी, बाकी फैंस लगा रहे फटकार
.
Source
