Welcome 3 With A Hilarious Promo On His Birthday With Release Date: अक्षय कुमार ने अपने जन्मदिन पर फैंस को सरप्राइज दे दिया है। एक बार फिर वह नई कॉमेडी और मल्टी स्टारर फिल्म लेकर आ रहे हैं। ये फिल्म है ‘वेलकम 3’।
इस दौरान उनके साथ बेटा आरव, भांजी सिमर और बहन अलका हीरानंदानी भी मौजूद रहीं। वहीं, अब खिलाड़ी कुमार ने अपने जन्मदिन पर फैंस को एक बड़ा तोहफा दिया है। बर्थडे के खास दिन पर उन्होंने अपनी आगामी फिल्म ‘वेलकम 3’ का ऐलान हो गया है। साथ ही इसका प्रोमो भी जारी कर दिया गया है, जो काफी मजेदार है।
Akshay Kumar के Birthday पर ‘वेलकम’ का तोहफा
इसी के साथ ‘वेलकम 3’ की रिलीज डेट भी सामने आ गई है। मेकर्स ने Welcome to the Jungle के लिए 20 दिंसबर 2024 की डेट फाइनल की है। इसका मतलब ये हुआ कि अगले साल का क्रिसमस अक्षय कुमार ने बुक कर लिया है।
.
Source
