मुंबईPublished: Sep 15, 2023 12:27:04 pm
Singham Again Villain: अजय देवगन की फिल्म ‘सिघम अगेन’ के तीसरे पार्ट में विलेन बनेगा ये बॉलीवुड स्टार।
अजय देवगन को सिंघम अगेन में टक्कर देगा ये एक्टर
Ajay Devgn Upcoming Movie Singham Again: फिल्म सिंघम की एक अलग और तगड़ी फैन फॉलोइंग है। सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 के बाद हर कोई अपनी-अपनी हिट फिल्म का सिक्वल ला रहा है। इसी लिस्ट में अब रोहित शेट्टी भी आ पहुंचे हैं जो अपनी सिंघम के 2 पार्ट पहले ही ला चुके हैं अब दर्शकों को इसकी तीसरी किश्त यानी सिंघम अगेन का इंतजार है। रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) भी सिंघम अगेन को खास बनाने के लिए कोई कमी नहीं छोड़ना चाह रहे हैं। फिल्म में लेड़ी कॉपी के लुक में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) की भी एंट्री हुई है। अब फिल्म से एक बड़ी बात सामने आई है जो हर फिल्म की जान कहा जाता है वो है फिल्म का विलेन, सिंघम अगेन (Singham Again) में विलेन कौन बनेगा उससे पर्दा उठ गया है।
.
Source
