Akshay Kumar की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की राइटर को Kangana Ranaut ने बताया ‘भारत विरोधी’, जानें पूरा मामला
Bebo being Bebo and Aamir bringing his A game – this epic duo is here to fire up the koffee couch! #HotstarSpecials #KoffeeWithKaranS7 episode 5 streaming now only on Disney+ Hotstar. https://t.co/mmhktL8rjL pic.twitter.com/pFxzMohY2z
— Karan Johar (@karanjohar) August 3, 2022
उन्होंने एक बार फिर लोगों से अपील कि वो इस फिल्म का बायकॉट न करें। उन्होंने इस फिल्म को बनाने में काफी मेहनत की है। करण जौहर के शो में आमिर खान ने इस बात को भी माना कि वे इस फिल्म को लेकर काफी सीरियस हैं। शो में आमिर खान ने कहा कि ”लाल सिंह चड्ढा’ का जन्म 14 साल पहले हुए था। अतुल कुलकर्णी ने 2 हफ्तों में स्क्रीनप्ले लिखा और 2 साल तक अवॉइड करने के बाद आखिरकार उन्होंने इस कहानी को सुना और उन्हें ये पसंद आई’। आमिर ने आगे कहा कि ‘इस फिल्म को बनाने का अधिकार हासिल करने के लिए उन्हें 8-9 साल का समय लगा था’।
Don’t watch our films, we don’t force you – #KareenaKapoorKhan
Listen her friends. 🙏#BoycottLaalSinghChaddha#BoycottbollywoodForever
pic.twitter.com/crppGCofu6 pic.twitter.com/eyjkRIXyMS— JASMIT VACHHANI (@JMVACHHANI) August 2, 2022
साथ ही शो में आमिर खान ने इस बात का भी खुलासा किया कि ‘वे ‘लाल सिंह चड्ढा’ के लिए जितने एक्साइटेड हैं, उतने ही नर्वस भी हैं’। आमिर ने कहा कि ‘इस फिल्म को लेकर हर किसी ने कड़ी मेहनत की है, अगर ये फिल्म दर्शकों को पसंद नहीं आई तो मेरा दिल टूट जाएगा’। बता दें कि आमिर खान और करीना कपूर खान की ये फिल्म साल 1994 में रिलीज हुई हॉलीवुड फिल्म ‘फॉरेस्ट गंप’ का हिंदी रीमके है। वहीं इस फिल्म और आमिर खान की लंबी वापसी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड नजर आ रहे है।
Akshay Kumar की ‘फ्लॉप फिल्म’ के ओरिजिनल वर्जन का बनेगा सीक्वल, डायरेक्टर ने किया अनाउंस
.
Source
