इसी की प्रमोशन के लिए आमिर और करीना फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के चैट शो ‘कॉफी विद करण 7’ में पहुंचे, जहां उन्होंने अपनी फिल्म से लेकर रणवीर सिंह के न्यूज फोटोशूट के बारे में काफी खुल कर बात की। इसी बीच उन्होंने रणवीर को लेकर कुछ ऐसा कह दिया, जिसको सुनने के बाद आपकी भी हंसी छूट जाएगी। हालांकि, वो खुद ‘PK’ फिल्म के पोस्टर में न्यूड नजर आए थें।
‘लाल सिंह चड्ढा फ्लॉप हुई तो मैं टूट…’, Karan Johar के सामने फूट-फूटकर रोने लगे Aamir Khan
A duo you Khan-not miss!😉
On the Koffee couch this episode, are two epic Khans and it cannot get more savage than this!#HotstarSpecials #KoffeeWithKaranS7 episode 5 streams this Thursday at 12am only on Disney+ Hotstar. pic.twitter.com/Eq6dKRh0Ab— Karan Johar (@karanjohar) August 2, 2022
करण जौहर के चैट शो में जब रणवीर सिंह पर बात चली तो करण ने इस पर आमिर खान का भी रिएक्शन मांगा?, जिसका जवाब देते हुए आमिर ने कहा कि ‘हां मैंने देखे हैं’। उसकी फिजीक बढ़िया है। ये उनका काफी बोल्ड स्टेप था’। आमिर की इस बात को सुनने के बाद करण और करीना दोनों हंसने लगते हैं। इससे पहले अपनी फिल्म ‘पीके’ के पोस्टर में आमिर खान एक दम न्यूड खड़े नजर आए थे।
उनके हाथ में बस एक रेडियो था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर उनकी भी खूब आलोचना हुई थी। हालांकि, रणवीर सिंह के बाद इंडस्ट्री में होड़ सी मच गई है किसी न किसी बोल्ड और न्यूड फोटोशूट सामने आ रही है। खैर, वहीं आमिर खान की अपकमिंग फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ की बात करें, तो सोशल मीडिया पर उनको बायकॉट करने की मुहिम चलाई जा रही है, जिससे एक्टर काफी परेशान नजर आ रही हैं।
Akshay Kumar की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ की राइटर को Kangana Ranaut ने बताया ‘भारत विरोधी’, जानें पूरा मामला
.
Source
