आमिर लगातार प्रमोशन के दौरान लोगों से फिल्म को देखने की अपील कर रहे हैं। साथ ही उन्होंने अपील करते हुए यहां तक कहा दिया कि ‘प्लीज मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें’। आमिर ट्विटर पर ‘लाल सिंह चड्ढा’ के खिलाफ लोग के गुस्से से परेशान नजर आ रहे हैं। इस मुद्दे पर प्रमोशन के दौरान बात करते हुए आमिर ने कहा कि ‘प्लीज मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें’।
Bear Grylls के शो ‘Man vs Wild’ में सरवाइव करते नजर आएंगे Priyanka Chopra और Virat Kohli?
#LalSinghChaddha might not get enough viewers at the Indian box office but #AamirKhan surely made arrangement of countless new viewers for #ForrestGump pic.twitter.com/4B7Gl3NYie
— Indic Spectrum (@IndicSpectrum) August 1, 2022
I Boycott #LalSinghChaddha #Lalsinghchadda pic.twitter.com/OQG7QAQ30p— sanjay sawan (@SanjayRawat007) July 31, 2022
#LalSinghChaddha
Sukh bhare din beete re bhaiya
🏃 #AamirKhan 😬 is the reason for boycott https://t.co/jhTyUlaxDB— RK (@mkheatsinks) July 30, 2022
आमिर ने इस बारे में बात करते हुए आगे कहा कि ‘उनकी फिल्मों के बहिष्कार से उन्हें दुख होता है’। उन्होंने कहा कि ‘सबसे ज्यादा दुख तब होता है, जब लोगों को लगता है कि उन्हें भारत से प्यार नहीं है, लेकिन ये सच नहीं है’। आमिर खान ने आगे कहा कि ‘ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग मेरे बारे में ऐसा महसूस करते हैं। ऐसी बात नहीं है, प्लीज मेरी फिल्म का बहिष्कार न करें। कृपया मेरी फिल्म देखें’।
दरअसल, लोग आमिर खान के पुराने बयान को लेकर उनसे नाराज नजर आ रहे हैं, जिसमें उन्होंने ‘भारत की बढ़ती असहिष्णुता’ पर अपना बयान दिया था। बता दें कि आमिर खान की इस फिल्म को टक्कर देने के लिए अक्षय कुमार (Akshay Kumar) की फिल्म ‘रक्षा बंधन’ भी उसी दिन रिलीज होने वाली है। वहीं आमिर के फैंस उनकी इस फिल्म के लिए वेट कर रहे हैं और अक्षय कुमार के फैंस भी वेट कर रहे हैं।
‘क्योंकि मुझे ये करना पसंद है’, लगातार ट्रोल हो रहीं Sushmita Sen ने दिया ट्रोलर्स को करारा ‘जवाब’
.
Source
