मुंबईPublished: Sep 09, 2023 03:06:51 pm
Ridhi Dogra Kaveri Amma role in Shah Rukh Khan Jawan movie एक्ट्रेस रिद्धी डोगरा से ट्विटर पर उनकी उम्र को लेकर सवाल किया गया और पूछा गया- आप 38 की उम्र में कावेरी अम्मा बन गई हैं, उसके बाद जो उन्होंने जवाब दिया वह वायरल हो गया।
जवान में शाहरुख खान की कावेरी अम्मा का किरदार खूब पॉपुलर हो रहा है। ट्विटर पर तो इसे लेकर जमकर हंगामा भी मचा हुआ है। इस फिल्म में रिद्धि डोगरा के किरदार का नाम कावेरी अम्मा का है। 38 साल की रिद्धी डोगरा ‘दीया और बाती हम’ और ‘कयामत की रात’ जैसे सीरियल में नजर आ चुकी हैं।
कुछ समय पहले ही वह लकड़बग्घा फिल्म में नजर आई थीं। वह असुर वेब सीरीज में भी नजर आ चुकी हैं लेकिन अब जवान में उनके किरदार को खूब पसंद किया जा रहा है। जिसमें वह शाहरूख खान की मां की भूमिका में हैं।
.
Source
