Jawan Advance Booking: एडवांस टिकट बिक्री में ‘जवान’ ने तोड़ा ‘बाहुबली 2’ का रिकॉर्ड, ओपनिंग डे पर सबकी नजर…
तीनों फिल्मों ने मिलाकर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर करीब 700 करोड़ रुपये की कमाई इस दौरान की और हिंदी सिनेमा के इतिहास में इसी के साथ ये सबसे ज्यादा कमाई करने वाला महीना भी बन गया है।
अब इस महीने बारी शाहरुख खान की फिल्म ‘जवान’ की है। इस फिल्म ने अभी तक के आंकड़ों के मुताबिक सिर्फ एडवांस बुकिंग में करीब 22 करोड़ रुपये कमा लिए हैं और इस फिल्म की टिकट बिक्री में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र यानी दिल्ली एनसीआर सबसे आगे है।
एडवांस बुकिंग में 21.14 करोड़
मंगलवार की सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक फिल्म ‘जवान’ के हिंदी संस्करण की टिकटों की कुल संख्या 6,75,735 है। तमिल संस्करण में फिल्म के 28,945 टिकट बिक चुके हैं और फिल्म के तेलुगु संस्करण की एडवांस बुकिंग में अब तक कुल 24,010 टिकटें बिक चुकी हैं। फिल्म ‘जवान’ आईमैक्स फॉर्मेट में भी रिलीज हो रही है और रिलीज के पहले दिन के आईमैक्स के तकरीबन सारे टिकट बिक चुके हैं। इन टिकटों की मंगलवार सुबह तक की संख्या 13,268 है। फिल्म ने इस तरह से एडवांस बुकिंग में अब तक 21.14 करोड़ रुपये कमा लिए हैं।
.
Source
