मुंबईPublished: Aug 10, 2023 07:51:48 am
BB OTT 2: बिग बॉस हाउस जद हदीद और अविनाश सचदेव के बाद कल यानी 9 अगस्त को एक कंटेस्टेंट और घर से बाहर हो गया है।
बिग बॉस से बाहर हुआ एक और कंटेस्टेंट
BB OTT 2: रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ के आखिरी वीकेंड का वार एपिसोड से दो नॉमिनेशन्स हुए थे। जद हदीद और अविनाश सचदेव शो से बाहर हो गए थे। इसके बाद सभी घरवाले टॉप 6 की खुशी मना रहे थे लेकिन जब सोमवार 7 अगस्त को नॉमिनेशन्स हुए, तो उसमें तीन लोग यानी जिया शंकर, एल्विश यादव और मनीषा रानी नॉमिनेट हो गए। हालांकि होना किसी एक को ही बेघर था। और ये एविक्शन फाइनली हो गया। शो के लाइव फीड में देखने को मिला कि शो से जिया शंकर का पत्ता साफ हो गया। वो टॉप 5 की रेस से आउट हो गईं।
