Published: Dec 26, 2022 12:23:23 pm
बिग बॉस 16 के घर में एक नई वाइल्ड कार्ड एंट्री से पूरा घर अब अलग अंदाज में चलने वाला है। इस हफ्ते मनोरंजन का डोज हाई होता दिखाई दे रहा है। बिग बॉस कंटेस्टेंट से उनकी इच्छा पूछने वाले हैं और उन्हें क्रिसमस का गिफ्ट देने वाले हैं। वहीं मेकर्स ने भी इस बार बिग बॉस का 15 साल का इतिहास बदलने का फैसला किया है।

Bigg Boss 16 New Wild Card Entry Twist, Housemates welcomes Dog Maheen in controversial house
बिग बॉस 16 के पिछले एपिसोड में हमने अब्दु रोजिक की एंट्री देखी। अब्दु रोजिक की घर में एंट्री ने उनके फैंस और घरवालों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है। लेकिन इस बार अब्दु बीबी हाउस में एक अलग तेवर के साथ पहुंचे थे, जिससे साजिद खान और निमृत कौर अहलूवालिया नाखुश थे। अब्दु फिलहाल अपना ज्यादातर समय शिव ठाकरे और एमसी स्टेन के साथ बिता रहे हैं। वहीं अब शो के अपकमिमग एपिसोड का प्रोमो देखने के बाद हर कोई हैरान हो गया है। बीते 15 सीजन के इतिहास में पहली बार किसी कुत्ते की एंट्री मेकर्स ने वाइल्ड कार्ड के तौर पर घर में करवाई है। शायद आप भी इस बात पर विश्वास नहीं कर पा रहे होंगे कि आखिर ऐसा क्यों किया गया। आखिर इसके पीछे पूरा माजरा क्या है? चलिए हम आपको बताते हैं।
