टीना को लेकर हुई लड़ाई
इसी के दौरान स्टैन अपने गुस्स पर कंट्रोल खो बैठते हैं और शालीन के साथ हाथापाई करने की कोशिश करते हैं, जिसके बाद अब उनके घर से बेघर होने की खबर सामने आ रही है। बात दरअसल, ऐसी है कि शो के शुरूआत हफ्तों से ही शालीन, टीना दत्ता (Tina Dutta) को पसंद करने की बात करते आ रहे हैं। वहीं एमसी स्टैन भी टीना के अच्छे दोस्त हैं। हाल के एपिसोड में टीना के पैर में मोच आ जाती है और शालीन-स्टैन उनके पास आ जाते हैं।
Bigg Boss 16: छोटी-छोटी बातों पर बढ़ रहा है ‘बिग बॉस’ के घर का तापमान! जानें क्या होने वाला है आगे?
There’s a HUGE DIFFERENCE between Slangs & Targeted Abuse!
What Stan first said was a slang common among friends,even we do so,but what Shalin said “Teri Ma ki Aukat Hai to aa” is clearly a targeted abuse!
Even after all this only blind haters can hate #MCStan
WE STAND BY STAN pic.twitter.com/bbJmNF8SQJ— Prakriti Shukla (@PrakS_16) November 18, 2022
दोनों करते हैं अपशब्दों का इस्तेमाल इसके बाद शालीन, टीना का पैर देख रहे होते हैं। वहीं टीना भी दर्द से चिल्ला रही होती हैं। टीना बार-बार शालीन को उनका पैर छोड़ने के लिए कहती रहती हैं, तभी स्टैन इसी बात को लेकर शालीन पर चिल्लाते हुए पैर छोड़ने को कहते हैं। साथ ही वो कुछ अपशब्दों का भी इस्तेमाल करते हुए वहां से निकल जाते हैं। इसी बात को लेकर दोनों के बीच अपशब्दों के साथ लड़ाई शुरू हो जाती है।
शिव ठाकरे भी बीच में कूदे
दोनों की बीच ये लड़ाई और बहस इतनी बढ़ जाती है कि स्टैन दूर से शालीन की तरफ दौड़कर आते हैं और उनके साथ फिजिकल फाइट करने की कोशिश करते हैं। इसके बाद शालीन उन्हें जकड़ लेते हैं। इसी बीच शिव भी शालीन के साथ भीड़ जाते हैं और ये एपिसोड यहीं खत्म हो जाता है, लेकिन सुत्रों की माने तो इस एपिसोड में स्टैन को भी घर से बाहर जाने के लिए कहा जाता है।
CAT Trailer Out: ड्रग तस्करी का पर्दाफाश करेंगे Randeep Hooda!
