जयपुरPublished: Dec 20, 2022 03:58:28 pm
भगवा रंग हमारे धर्म का प्रतीक है। यह फिल्म मेकर्स की सनातन संस्कृति को कमजोर करने की बेहद घटिया कोशिश

बेशरम रंग पर गरमाई सियासत, बात यहाँ तक पहुँच गई !
पठान के बेशरम रंग गाने पर विवाद बना हुआ है। इस पर सियासत गरमाई हुई है। इस मामले में बीजेपी नेता हरि भूषण ठाकुर बचौल का रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने फिल्म पठान को बिहार में रिलीज न करने की धमकी दी है। बचौल ने मीडिया से कहा- ‘भगवा रंग हमारे धर्म का प्रतीक है। यह फिल्म मेकर्स की सनातन संस्कृति को कमजोर करने की बेहद घटिया कोशिश थी।’
