टीवी शो ‘बंदिनी’ फेम एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने हाल में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा किया है, जिसमें उन्होंने बताया है कि वो ब्रेस्ट कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. साथ ही उन्होंने अपने दो बच्चों के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी है.
Published: April 17, 2022 10:23:04 am
अगर देखा जाए तो पिछले काफी लंबे समय से बॉलीवुड और टीवी इंडस्ट्री के कई ऐसे कलाकार हैं, जो कैंसर (Cancer) जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे हैं और इसका डट कर सामना कर चुके हैं. इंडस्ट्री ने कैंसर से इरफान खान, ऋषि कपूर, विनोद खन्ना, नरगिस, राजेश खन्ना और कई बड़े सितारों को खोया है. ये सभी सितारे कैंसर से जंग में हार चुके थे, लेकिन कई सितारें ऐसे भी जिन्होंने कैंसर की बीमारी को हराया भी है, जिसमें संजय दत्त, मनीषा कोइराला, राकेश रोशन, सोनाली बेंद्रे कई नाम शामिल है.

ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं ‘बंदिनी’ फेम एक्ट्रेस Chhavi Mittal, फैंस के साथ साझा किया एक इमोशनल पोस्ट
कैंसर एक ऐसी बीमारी का नाम है, जिसको सुनते ही लोगों के चेहरे पर पसीना आ जाता है. ऐसे में टीवी शो ‘बंदिनी’ फेम एक्ट्रेस छवि मित्तल (Chhavi Mittal) भी इसी गंभीर बीमारी से जूझ रही हैं. जी हां, इस बात की जानकारी छवि मित्तल ने अपने इंस्टाग्राम पर दी है. हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने इस बात का खुलासा किया कि वो ब्रेस्ट कैंसर (Breast Cancer) से जूझ रही हैं. साथ ही उन्होंने ये भी बताया कि इस बीमारी से निपटने के लिए वो डॉक्टरों की सलाह और इलाज ले रही हैं.
साथ ही उन्होंने अपने परिवार और बच्चों के लिए एक इमोशनल पोस्ट भी लिखी हैं, जिसमें लो लिखती हैं कि इससे निपटना उनके लिए आसान नहीं होने वाला है, लेकिन वे इससे लड़ने के लिए तैयार हैं. छवि मित्तल आगे लिखती हैं कि ‘ये आसान नहीं है, लेकिन ये कठिन भी नहीं होना चाहिए. हो सकता है कि मैं फिर से वही न दिखू, लेकिन इससे मुझे अलग महसूस कराने की जरुरत नहीं है. सभी स्तन कैंसर से बचे लोगों के लिए एक बड़ी खुशी.. आपको पता नहीं है कि आज मैं आपसे कितनी प्रेरणा लेती हूं’.
छवि दो बच्चों की मां हैं. उन्होंने अपने इस इमोशनल पोस्ट में आगे लिखा कि ‘और साथ ही, आप में से उन लोगों के लिए जो पहले से ही जानते हैं, इतना समर्थन करने के लिए धन्यवाद. आपके द्वारा की जाने वाली हर कॉल, आपके द्वारा भेजे मैसेज, मेरे तक पहुंचने की आपकी हर विस्ट की सराहना की जाती है और इससे कोई फर्क नहीं पड़ता’. वहीं उनके इस पोस्ट पर उनके फैंस और कई सेलेब्स ने उनके जल्दी ठीक होने की कामना भी की है.
बता दें कि छवि के इस पोस्ट पर एक्टर करण ग्रोवर ने दिल के इमोजी शेयर करते हुए लिखा ‘ताकत का अवतार. आपके हर कदम और हर तरह से, आपको जो कुछ भी चाहिए आपके साथ हैं’. इसके अलावा अर्जुन बिजलानी ने भी शुभकामनाएं देते हुए लिखा ‘एक बार लड़ने वाला हमेशा लड़ता रहता है. भगवान आपको और आपके परिवार को वह सारी ताकत दे जो आपको चाहिए’.
अगली खबर
