इससे पहले हिंदू नेता सुधीर सूरी और डेरा प्रेमी प्रदीप सिंह की हत्या को लेकर पुलिस पर कई सवाल उठ चुके हैं। लोगों का कहना है कि पंजाब अभी सिद्धू मूसेवाला की खौफनाक हत्या के बाद से उबर नहीं पाया है। यहां गैंग्स और गैंगस्टर पर पुलिस लगाम नहीं कस पाई है।
दीपिका पादुकोण के ब्रांड की कीमत सुन खड़े हुए लोगों के कान
Famous Punjabi singer Babbu Maan’s Security beefed up after getting intelligence report of suspicion of plotting attack by Bambiha gang. pic.twitter.com/VfsWlZdjig
— Nikhil Choudhary (@NikhilCh_) November 17, 2022
बताया जा रहा है कि बब्बू को मारने के लिए बंबीहा गैंग नाबालिग लड़कों की मदद ले सकता है, क्योंकि इस काम को अंजाम देने के लिए उन्हें ट्रेनिंग दी जा रही है।
गैंग उन नाबालिग लड़कों को तैयार कर रहा है, जिनका कोई क्रिमिनल रिकॉर्ड नहीं है। हालांकि अभी तक पुलिस के आला अधिकारियों ने ऑफिशियल तौर पर इसकी पुष्टि नहीं की है।
Famous Punjabi Singer @BabbuMaan received threat from unknown persons. Security is deployed by the @PunjabPoliceInd at the residence of the Mann. pic.twitter.com/VvGTxMIawu
— Akashdeep Thind (@thind_akashdeep) November 17, 2022
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब के खांट गांव में जन्मे और पंजाब में ही पले-बढ़े बब्बू मान पंजाबी संगीत में एक बड़ा नाम हैं, वे सिंगर, सॉन्ग राइटर, म्यूजिक डायरेक्टर, एक्टर और फिल्म प्रोड्यूसर हैं।
उन्होंने अधिकतर पंजाबी गाने और फिल्मों में काम किया है, लेकिन वे बॉलीवुड के लिए भी काम कर चुके हैं। सोन दी झड़ी, मितरा नू शौक हथियारा दा, तू सोके रात गुजार लई….जैसे एक से बढ़कर एक खूबसूरत गाने बब्बू मान ने दिए जिनपर लोग आज भी जमकर डांस करते हैं।
इन सेलेब्स को भी अपने बच्चों को लिप किस करना पड़ा भारी
