शो के दौरान एक्टर ने कई पुरानी बातें साझा कीं, लेकिन इस दौरान उन्होंने कुछ ऐसा बताया जिसे सुन हर कोई हैरान रह गया। दरअसल में आयुष्मान ने नेहा कक्कड़ से जुड़ा एक किस्सा सुनाया, जिसे सुनकर सभी हंसने लगे।
यह भी पढे़ं- देबिना बनर्जी ने बच्चे की डिलीवरी के वक्त बना डाला वीडियो
ACTION takes over Indian Idol with the power duo in the house!💥🎶
Watch a power-packed episode full of whistles, dance & a whole lot of singing, tonight at 8PM on @SonyTV.#AnActionHero in cinemas on 2nd December, 22!@ayushmannk #AnirudhIyer @aanandlrai #BhushanKumar pic.twitter.com/swyhsUX4H1
— T-Series (@TSeries) November 19, 2022
हाल ही में ‘इंडियन आइडल 13’ के एक एपिसोड में एक्टर आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) मेहमान बनकर शामिल हुए थे। यहां आयुष्मान की ग्रैंड एंट्री होती है और सभी जजेस उनका गर्मजोशी से स्वागत करते हैं। आयुष्मान अपनी फिल्म ‘दम लगा के हईशा’ का गाना ‘दर्द करारा’ पर शो के कंटेस्टेंट्स के साथ डांस करते हैं।
Humaare Rishi Singh ki kamaal ki awaaz sunkar dhamaal mach gaya Ayushmann Khurrana ji ke maan mein! Aur miss mat kijiye Indian Idol 13 ka #IndiaKiFarmaish special!
Iss Shanivaar raat 8 baje, sirf #SonyEntertainmentTelevision par!#IndianIdol13 #indianidol pic.twitter.com/L55SzSXBJO— sonytv (@SonyTV) November 17, 2022
इसके बाद आयुष्मान बताते हैं, ‘मैं और नेहा एक ही दिन इंडियन आइडल से रिजेक्ट हुए थे और हम वापस मुंबई से दिल्ली ट्रेन से साथ जा रहे थे । हम 50 लोग थे और एक साथ रो रहे थे। नेहा आज जज है और आज मैं यहां पर आया हूं तो ये मेरे लिए बहुत मायने रखता है।’
फिल्म की बात करें तो ये 2 दिसम्बर को रिलीज होगी। खबर है कि इस फिल्म में अक्षय कुमार भी एक खास किरदार में नजर आएंगे। अक्षय फिल्म में अपने हिस्से की शूटिंग भी कर चुके हैं।
यह भी पढे़ं- श्रद्धा की कहानी देख छलका कनिष्का सोनी का दर्द
