मनोरंजन

avatar 2 box office collection day 4 monday earnings in india, starcast james cameron Sam Worthington, Zoe Saldana hollywood film Avatar the way of water | अवतार 2 बॉक्स ऑफिस कलेक्शन : मंडे कलेक्शन भी रहा तगड़ा, जल्द होगी 200 करोड़ क्लब में शामिल

open-button


locationनई दिल्लीPublished: Dec 20, 2022 12:41:09 pm

avatar 2 box office collection day 4 : 2009 में आई ‘अवतार’ के 13 साल बाद ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ रिलीज हुई। ‘अवतार 2’ (अवतार: द वे ऑफ वॉटर) बॉक्स ऑफिस पर लगातार ताबड़तोड़ कमाई के नए रिकॉर्ड बना रही है। रिलीज के चौथे दिन यानी मंडे के दिन भी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की। तो देर किस बात कि जानते हैं फिल्म का मंडे बॉक्स ऑफिस रिजल्ट कैसा रहा।

avatar.jpg

Avatar 2 Box Office Collection day 4 and All

Avatar 2 Box Office Collection day 4: जेम्स कैमरून निर्देशित फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ दुनिया भर में जमकर कमाई कर रही है। चार दिन पहले रिलीज हुई फिल्म कमाई के कई रिकॉर्ड बना रही है। जेम्स कैमरून, फ्रीडमैन, रिक जाफा, अमांडा सिल्वर और शेन सालेर्नो स्टारर फिल्म ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ में लेटेस्ट टेक्नोलॉजी, चौंकाने वाले सींस और बेहतरीन वीएफएस (VFX) को देखकर ऑडियंस फिल्म को खूब एंजॉय कर रही है। भारत में ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ को सिनेमाघरों में काफी अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। (‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ ने चौथे दिन का कलेक्शन) इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो फिल्म ने ओपनिंग डे पर 40.3 करोड़ रुपयों की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन फिल्म ने 42.5 करोड़ का कलेक्शन पार किया जबकि तीसरे दिन फिल्म की कमाई का आंकड़ा 46 करोड़ रहा। वहीं अब फिल्म के चौथे दिन यानी सोमवार का कलेक्शन भी आ गया है। आपको बता दें कि ‘अवतार द वे ऑफ वाटर’ का मंडे रिजल्ट भी बेहद शानदार रहा है। फिल्म ने सोमवार यानी चौथे दिन 18.50 करोड़ का कलेक्शन किया है। इसी के साथ फिल्म का कुल कलेक्शन अबतक 147.30 करोड़ रुपये हो गया है।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top