मनोरंजन

Atlee says will definitely make Jawan 2 With Shahrukh Khan | ‘आएगी और निश्चित रूप से आएगी…’ डायरेक्टर एटली का ‘जवान 2’ पर बड़ा ऐलान

script


Atlee on Jawan 2: फिल्म डायरेक्टर एटली की बॉलीवुड डेब्यू ‘जवान’ ने कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़ डाले हैं।

Atlee on Jawan 2: ‘जवान’ की जबरदस्त कामयाबी के बीच फिल्म के डायरक्टर एटली ने साफ कर दिया है कि वो फिल्म का दूसरा पार्ट भी बनाएंगे। एक इंटरव्यू में एटली ने कहा है कि निश्चित रूप से वो ‘जवान 2’ लेकर आएंगे, भले ही इसमें कुछ समय लग जाए। उन्होंने ये भी कहा है कि फिल्म का सीक्वल भी वो शाहरुख खान के साथ ही करेंगे। हालांकि एटली ने अभी कोई तारीख बताने से इनकार कर दिया है।

एटली ने बतौर डायरेक्टर साउथ फिल्म इंडस्ट्री में राजा रानी, थेरी, मेर्सल और बिगिल जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्में बनाई हैं। बॉलीवुड में भी उनकी ‘जवान’ के साथ धमाकेदार शुरुआत हुई है। ‘जवान’ की जबरदस्त कामयाबी के बीच पिंकविला के साथ एक इंटरव्यू में एटली ने इसके सीक्वल पर बात की है। एटली ने शाहरुख के साथ जवान 2 पर चर्चा करने के सवाल पर कहा, ‘मेरी हर फिल्म की एंडिंग ओपन होती है। जवान के साथ भी ऐसा ही है। हालांकि मैंने कभी भी फिल्म का सीक्वल बनाने के बारे में सोचकर ऐसा नहीं किया है। फिर भी ‘जवान’ का सीक्वल बनाने की बात जरूर मेरे दिमाग में हैं। जब भी कोई अच्छा आइडिया आएगा तो मैं पार्ट टू बनाऊंगा। मैं अभी या फिर बाद में ‘जवान’ का सीक्वल लेकर आ सकता हूं। अभी कोई टाइमलाइन में नहीं दे सकता हूं लेकिन हां, एक दिन जवान का सीक्वल जरूर लेकर आऊंगा।’



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top