हालांकि इसे लेकर अब तक अर्चना पूरन सिंह की ओर से किसी भी तरह का कोई बयान नहीं आया है, लेकिन अर्चना ने इंस्टाग्राम पर इस शो का एक प्रोमो वीडियो जरूर शेयर कर दिया है। वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में अर्चना पूरन सिंह ने लिखा- ‘रेडी, गेट सेट गो…जल्द आ रहे हैं।’ वीडियो देखने के बाद अर्चना और शेखर सुमन के फैन भी काफी एक्साइटेड हो गए हैं।
वीडियो में वो शेखर सुमन के साथ किसी शो के बारे में बात करती नजर आ रही हैं। लगता है ये शो काफी जबरदस्त होने वाला है।

यह भी पढ़े- क्या प्रेगनेंट हैं कैटरीना कैफ? जानें सच्चाईसूत्रों की मानें तो कपिल शर्मा शो 19 जून को अपना आखिरी एपिसोड ऑनएयर करेगा। वहीं कपिल इस दौरान यूएसए शोज के लिए निकल जाएंगे। फिलहाल कपिल शर्मा नंदिता दास की फिल्म की शूटिंग खत्म कर के भुवनेश्वर से लौटे हैं। कपिल शर्मा के साथ फिल्म में शाहना गोस्वामी भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं।
