
उन्होंने खुद को फ्रंट से एक बड़े से राउंड कैप से कवर किया है। फोटोज में देखा जा सकता है कि अनुषा एक कांच के फ्लोर पर बैठकर शूट करा रही हैं। अगर इनके मेकअप की बात की जाए तो इस लुक के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप किया है। इस लुक के साथ उनपर पोनी बहुत सूट कर रही है।
यह भी पढ़े- करण मेहरा ने एक्स वाइफ पर लगाए गंभीर आरोप कहा- 11 महीने से गैर मर्द के साथ रह रही हैं

फोटोशूट में अनुषा अलग-अलग अंदाज में पोज दे रही हैं। अनुषा का ये टॉपलेस फोटोशूट उनके फैंस को हैरान कर रहा हैं।
अनुषा की ये तस्वीरें उनके फैंस को खूब पसंद आ रही हैं। एक्ट्रेस अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रही हैं। एक समय ऐसा था कि टीवी की दुनिया में कभी लोग अनुषा दांडेकर और करण कुंद्रा के प्यार के चर्चे किया करते थे। इन दोनों में प्यार रियलिटी शो ‘लव स्कूल’ के दौरान प्यार पनपा। हालांकि इनकी ये लव स्टोरी ज्यादा दिन नहीं टिक पाई और दोनों का ब्रेकअप हो गया।


अनुषा ‘एमटीवी हाउस ऑफ स्टाइल’, ‘एमटीवी डांस क्रू’, ‘एमटीवी टीन दीवा’, ‘एमटीवी न्यूज’ और ‘एमटीवी लव स्कूल’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं। अनुषा ने फिल्म ‘मुंबई मैटिनी’ से बॉलिवुड में डेब्यू किया था।