मनोरंजन

anupamaa fame paras kalnawat reacts over ex girlfriend urfi javed comments on him | एक्स गर्लफ्रेंड उर्फी जावेद द्वारा लगाए गए आरोपों पर Paras Kalnawat ने तोड़ी चुप्पी, कहा- ‘दिक्कत है तो आगे…’

open-button


paras kalnawat urfi javed पिछले साल नवंबर में उर्फी जावेद ने एक इंटरव्यू में दावा किया था कि पारस कलनावत ने ‘अनुपमा’ के मेकर्स को उन्हें शो में कास्ट नहीं करने के लिए कहा था। उर्फी ने कहा था, “हम शो में साथ काम करने वाले थे। मेरे ख्याल से ‘अनुपमा’ में ही। उसने शो के क्रिएटिव डायरेक्टर और सभी लोगों से रिक्वेस्ट की कि मुझे शो में कास्ट ना करें। जब भी मेरे शो में एंटर होने के थोड़े-बहुत चांस होते, वह टीम से मुझे कास्ट ना करने की गुजारिश कर देता।”

उर्फी और पारस ने सीरियल ‘मेरी दुर्गा’ में साथ काम किया है। दोनों का अफेयर इस सीरियल के सेट पर 2017 में शुरू हुआ था और 2018 में उनका ब्रेकअप भी हो गया था। उर्फी अक्सर अपने अतरंगी लुक्स को लेकर चर्चा में रहती हैं। एक्ट्रेस अपने लेटेस्ट लुक्स की फोटोस सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। मिनटों में उनके कटे पिटे कपड़ वायरल हो जाते हैं। हालांकि कई बार इन्हें इसके लिए ट्रोल भी किया जाता है।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top