
मेकर्स ने हर किरदार को लेकर अफेयर की एक कहानी बना दी है। वनराज ही नहीं अनुपमा, तोषु, समर और पाखी की भी अफेयर की एक अलग कहानी दिखाई जाती है। कोई और थीम न होने की वजह से भी लोग बोर हो रहे हैं।

पाखी का ऐपिसोड खत्म होने का नाम नहीं ले रहा। लगातार वह अपनी जिद पर अड़े हुए है। जिसकी वजह से लोगों को पाखी पर गुस्सा आ रहा है, और ऐसा लग रहा है कि पाखी सुधरने नहीं वाली। साथ ही ‘अनुपमा’ सीरियल में लगातार हो रहे झगड़ों से फैंस परेशान हो चुके हैं। हर बार कुछ ठीक होते ही फिर लड़ाई शुरू हो जाती है। इसने फैंस को बोर कर दिया है।
