मनोरंजन

Anupam Kher Struggle Story | इतनी गरीबी थी कि पैसो के चलते रेलवे स्टेशन पर कटती थे राते आज बन चुके है करोड़ो के मालिक जानिए अनुपम खेर का संघर्ष

open-button


बाॅलीवुड अभिनेत्रा अनुपम खेर को भले आज किसी पहचान की जरुरत नहीं हैं। लेकिन उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था जब वह अपनी गरीबी के कारण रेलवे स्टेशन पर सोया करते थे। चलिए जानते हैं अनुपम खेर के संघर्ष से जुड़ा किस्सा।

Updated: March 03, 2022 08:19:38 pm

अभिनेत्रा अनुपम खेर बाॅलीवुड पर आज राज करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं अभिनेत्रा अनुपम खेर ने अपनी एक्टिंग में करियर बनाने के लिए कितना संघर्ष किया हैं। और आज जो उनकी पहचान हैं वो किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनकी शानदार एक्टिंग के कारण अभिनेत्रा को किसी भी तरह के पहचान कि जरुरत नहीं हैं। अपनी शानदार एक्टिंग से सभी का दिल जीतने वाले अनुपम जी आज सभी के प्यारे बन गए हैं।

Anupam Kher Struggle Story

Anupam Kher Struggle Story

अनुपम खेर ने हिंदी फिल्म जगत को एक से बढ़कर एक फिल्में दी हैं। उनकी हर एक फिल्म सुपरहिंट साबित होती हैं। उन्होने किसी के बदोलत नहीं बल्कि अपने दम पर बाॅलीवुड में अपनी शानदार पहचान बनाई हैं। अनुपम खेर भले ही आज करोड़ो के मालिक हो लेकिन उनके जीवन में एक समय ऐसा भी था जब उनके पास रहने तक के पैसे नहीं थे।

अनुपम खेर भले आज अपनी मेहनत से ऊची मुकाम हासिल की हैं। लेकिन एक समय उनका ऐसा भी था जब उनके पास बिल्कुल भी पैसे नहीं हुआ करते थे। जब पैसे नई होते थे तो रेलवे स्टेशन में रहा करते थे। परन्तु उन्होंने इतनी मेहनत की आज वो करोडो के मालिके बन गए हैं। उनकी मेहनत का ही नतीजा हैं कि अभिनेता को आज किसी पहचान कि जरुरत नही हैं।

मुम्बई को सपनों का शहर कहा जाता हैं। यहां हर दिन करीबन हजारों कि सख्या में लोग आते हैं अपनी करियर को बाॅलीवुड में अजमाने लेकिन उन हजारों कि सख्या में र्सिफ एक ही व्यक्ति होता हैं जो अपने सपने को पूरा कर पाता हैं। ऐसी ही कुछ कहानी हैं अनुपम खेर जी की। अनुपम खेर जी के लिए भी उनके शुरुआत के दिन बहुत मुश्किल भरा रही हैं। उन्हें कई सारी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा हैं। उन्हें भी बहुत सी दिक्क्तों का सामना करना पड़ा, और आज वो कामयाबी की बुलंदिओ को छू रहे हैं , वो बताते है, कि उन्होंने शुरू में बहुत सी राते रेलवे स्टेशन पर रहकर गुज़री, क्योकि पैसो की बहुत किल्लत रही, और परेशानी रही।

अनुपम खेर का जन्म 7 मार्च 1955 को शिमला में हुआ था। जब वो कक्षा 9 में पढ़ते थे। उनके अन्दर तभी से एक्टिंग का कीड़ा जागा था। भी से उन्होंने सोचा की वो एक्टर बनेंगे। बता दे, कि अनुपम का जीवन बहुत संघषपूर्ण रहा। उनके दिन तो ऐसे आ गए कि वह समुद्र के किनारे और रेलवे स्टेशन पर सोना पड़ता था। लेकिन इसके बाद भी उन्होने हार नहीं मानी और खूब महनत की।

इसी दौरान निर्देशक महेश भट्ट की नज़र उन पर पड़ी। उन्होंने उन्हें अपनी फिल्म सारांश में मौका दिया जो की 1984 में रिलीज़ हुई और इसके बाद अनुपम की किस्मत चमक उठी और वो बहुत बड़े स्टार के बने। उस समय से लेकर आज तक अभिनेता कि महनत से अभिनेता अच्छी- अच्छी फिल्मों का आॅफर मिलता रहा और आज वह जिस मुकाम पर हैं उस मुकाम पर पहुंचना सभी के बस कि बात नहीं।

यह भी पढ़ें

पिता से ज्यादा संपत्ति की मालकिन है शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, जीती है लग्जरी लाइफ

newsletter

अगली खबर

right-arrow





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top