मनोरंजन

ananya panday spotted smoking at her cousin alanna panday mehendi ceremony | बहन की मेहंदी सेरेमनी में सिगरेट पीती दिखीं अनन्या पांडे, लोगों ने कहा- ‘थोड़ा तो सब्र कर लेतीं’

script


locationनई दिल्लीPublished: Mar 15, 2023 12:37:01 pm

Alanna Panday Mehendi Ceremony: बॉलीवुड के कुछ स्टारकिड्स खूब लाइमलाइट में रहते हैं। इन्हीं में से एक हैं अनन्या पांडे। इनकी फिल्में भले कमाल न दिखा पाती हों, लेकिन इनका स्टाइल लोगों का दिल जीत लेता है। इस बीच अदाकारा की अक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसपर उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है।

ananya panday

ananya panday

Alanna Panday Mehendi Ceremony: इन दिनों फिल्मी दुनिया में शादियों की धूम है। हाल ही में स्वरा भास्कर ने दिल्ली में अपने ब्वॉयफ्रेंड संग शादी रचाई। वहीं अब अनन्या पांडे की कजिन बहन अलाना पांडे भी जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली हैं। अलाना पांडे की प्री वेडिंग की रस्में शुरू हो गई हैं। मंगलवार को अलाना पांडे की मेहंदी सेरेमनी का आयोजन किया गया। करीबी दोस्त सोहेल खान ने अपने घर पर इस सेरेमनी को रखा है, जहां कई नामचीन लोग पहुंचे हैं। मेहंदी सेरेमनी की इनसाइड फोटोज सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। इस दौरान अलाना पांडे (Alana Panday) ने अपनी मेहंदी में फ्लोरल लहंगा पहन रखा है। वह अपनी मां के साथ पहुंची थी।



Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top