हाल ही में दोनों को लंदन की सड़कों पर हाथ में हाथ डालें स्पॉट किया गया, जिसके बाद कयासों का बाजार तेज हो गया. इस दौरान दोनों को काफी चिल मोड में देखा गया. जहां एड हाफ पैंट और ग्रे शर्ट में दिखाई दिए वहीं एमी ग्रे टाइट्स और लूस जैकेट में कूल दिखीं. फोटो वायरल होते ही फैंस जमकर कमेंट कर रहे हैं.
कैसे हुई मुलाकात
सऊदी अरब में दिसंबर में रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान पहली बार एमी और एड मिले थे. इस दौरान दोनों को बात करते भी देखा गया था. इस आयोजन के बाद दोनों के मिलने का सिलसिला शुरू हो गया और नजदीकियां बढ़ने लगीं. हालांकि अपने रिश्ते को लेकर अभी तक दोनों मे चुप्पी नहीं तोड़ी है.
एमी ने बिजनेसमैन जॉर्ज पानायियोटौ के साथ सगाई की थी. दोनों लंबे समय से रिलेशनशिप में थे सगाई के बाद 2019 में एमी ने बेटे को जन्म दिया था. बेटे का नाम कपल न एंड्रियास पानायिटू रखा था. कपल 2020 में शादी की प्लानिंग कर रहा था, लेकिन 2021 में दोनों ने अलग होने का फैसला किया. हालांकि दोनों के अलग होने की क्या वजह थी इसका पता नहीं चल पाया.
यह भी पढ़े- Avneet Kaur ने शेयर की बाथरूम फोटो, बाथटब में दे रहीं बोल्ड पोज
इस फिल्म से की थी शुरुआत
एमी जैक्सन के वर्कफ्रंट की बात करें तो एमी लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं. एमी को आखिरी बार रजनीकांत की फिल्म रोबोट के सीक्वल 2.0 में देखा गया था. एमी ने साल 2010 में तमिल फिल्म मद्रासपट्टिनम से एक्टिंग की शुरुआत की थी. इसके बाद उन्होंने तमिल फिल्मों के अलावा तेलुगु, हिंदी और कन्नड़ फिल्मों में भी काम किया.
