मुंबईPublished: Aug 16, 2023 01:15:41 pm
Amitabh Bachchan KBC Fees: अमिताभ बच्चन ‘कौन बनेगा करोड़पति’ शो होस्ट करने का काफी बड़ा हिस्सा प्रति एपिसोड फीस के रूप में लेते हैं।
केबीसी के एक एपिसोड की करोड़ों में फीस लेते है अमिताभ बच्चन
Amitabh Bachchan KBC Fees: रिएलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ सालों से अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहा है। केबीसी देश के सबसे लंबे समय तक चलने वाले रिएलिटी शो में से एक है। साल 2000 में केबीसी शुरू हुआ था और इसके पहले सीजन से ही इसने अपनी एक अलग पहचान बना ली थी। इसके पहली सीजन को बिग बी यानी अमिताभ बच्चन ने होस्ट किया था की हर एपिसोड की फीस इतनी है कि आपको जानकर यकीन कर पाना मुश्किल होगा।
