Jasly often treats their fans and admirers with lovely chemistry. And now, guess what guys! Aly Goni has officially announced in his Instagram story that they are getting married. Yes, you read that right! #AlyGoni #JasLy #JasLyians @AlyGoni pic.twitter.com/9VR7LG62Eh
— Drilers (@drilers) May 20, 2022
Aly Goni and Jasmin Bhasin have been inseparable ever since they confessed their love for each other. And now they’ve announce the biggest new! 🎉♥️#Jasminians #jasmin #JasminBhasinFans #JasLy #JasLyians @jasminbhasin @AlyGoni pic.twitter.com/CTdQLouTMe— Drilers (@drilers) May 20, 2022
इस वीडियो में वो कहती हैं कि हमनें स्टेप ले लिया है। हम ये करने जा रहे हैं। जल्द ही आपको डेट भी पता चल जाएगी तब तक आप सभी हमें ऐसे ही अपना प्यार देते रहें और तारीख का इंतजार करें।
फैंस अपने पसंदीदा कपल की शादी का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, यह भी हो सकता है कि दोनों अपनी लोकप्रियता का उपयोग एक नए प्रोजेक्ट की घोषणा करने के लिए भी कर रहे हों। अब इसका खुलासा तो दोनों के अगले पोस्ट में ही होगा। आपको बता दें कि खतरों के खिलाड़ी की शूटिंग के दौरान अली और जैस्मिन की दोस्ती हुई थी। इसके बाद दोनों को बिग बॉस 14 में देखा गया। इसके साथ ही इन्होंने तेरा सूट नाम का एक म्यूजिक वीडियो भी किया। दोनों को साथ में दर्शक खूब पसद करते हैं और खूब प्यार भी लुटाते हैं।
