खबरों की माने तो फिल्म शूटिंग अगस्त के आखिर तक शुरू हो सकती है. इस बीच फिल्म के स्टार अल्लू अर्जुन से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही है, जो काफी हैरान कर देने वाली है. इस खबर के सामने आने के बाद फैंस भी काफी खुश नजर आ रहे हैं. दरअसल, सामने आ रही खबरों की माने तो फिल्म ‘पुष्पा 2’ को लेकर एक्टर को एक बंपर ऑफर मिला था, जिसको उन्होंने ठुकरा दिया.
‘कनाडियन कुमार’ का टैग मिलने पर Akshay Kumar ने बयां की अपनी बात, कहा – ‘बिल्कुल फर्क…’
There was a time where actually #Pushpa Hindi Theatrical release was cancelled. But #AlluArjun fans started #WeWantPushpaHindiRelease Trend & The Rest Is History 🔥🔥🔥
Now Alone #Pushpa2 Hindi Version Can Break Many Bollywood Films Box Office Records! #PushpaRaj pic.twitter.com/SP7D6r5STO
— Filmy Dose (@filmydoseonline) July 20, 2022
खबरों की माने तो शूटिंग शुरू होने से पहले ही फिल्म को 100 करोड़ रुपये की मेगा नॉन थियेट्रिकल रिलीज की एक डील ऑफर हुई थी, जिसको अल्लू अर्जुन ने साफ मना कर दिया है. इतना ही नहीं एक्टर ने फिल्ममेकर्स से भी साफ कह दिया है कि वो अभी किसी डील को कंफर्म न करें. खबरों की माने तो फिल्म के बॉक्स ऑफिस बिजनेस को अल्लू अर्जुन के पिता अल्लू अरविंद देख रहे हैं.
जिसमें वो पूरी तरह से शामिल होंगे. इसलिए अल्लू अर्जुन खुद फिल्म से जुड़ी हर एक डील पर खुद खास ध्यान रख रहे हैं. वहीं अल्लू अर्जुन का ये फैसला उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है, जिसने उनका दिल जीत लिया है. वहीं अगर फिल्म के बारे में बात करें तो, इसकी शूटिंग के लिए मेकर्स इन दिनों अच्छी लोकेशन की तलाश में हैं.
‘इमरजेंसी’ विवाद के बीच Anupam Kher ने ऐसे कराया Kangana Ranaut को ‘स्पेशल फील’, दिया ऐसा सरप्राइज
