मुंबईPublished: Aug 12, 2023 11:03:55 am
IMDb Rating of Gadar 2 & OMG 2: एक ओर जहां बॉक्स ऑफिस पर गदर 2, OMG 2 पर भारी पड़ी है, तो दूसरी ओर IMDb पर अक्षय कुमार की फिल्म ने सनी देओल की फिल्म को मात दे दी है।
अक्षय कुमार और सनी देओल
IMDb Rating of Gadar 2 & OMG 2: बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की फिल्म ‘गदर 2’ शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म के साथ अक्षय कुमार की OMG 2 भी रिलीज हुई। दोनों फिल्मों को अच्छा रिस्पांस मिला है लेकिन दोनों फिल्मों की कमाई में कोई मुकाबला नहीं है।
