अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग के अलावा सोशल वर्क के लिए जाने जाते हैं। वो हमेशा लोगों की मदद के लिए तत्पर रहते हैं। उनकी फिल्में भी समाज से जुड़े मुद्दे पर आधारित होती है। ताकि वे समाज को एक बेहतर दिशा देने का काम कर सकें।
Published: January 29, 2022 02:50:44 pm
लोग अक्षय कुमार को उनके ‘कनाडाई नागरिक’ होने पर मजाक बनाते हैं, लेकिन कोई भी इस बारे में बात नहीं करता कि वह उन एक्टर्स में से एक हैं जिन्होंने हमेशा लोगों की मदद के लिए अपना कदम आगे बढ़ाया है। चाहे वह उनकी फिल्मों के माध्यम से हो या प्राकृतिक आपदाओं और राष्ट्रीय आपात स्थितियों के पीड़ितों के लिए दान करने जैसे परोपकारी काम करते रहते हैं, अक्षय कुमार ने कई मौकों पर दिखाया है कि वह अपने देश से कितना प्यार करते हैं।

मुसीबत के समय अक्षय कुमार ने हमेशा दान करके देश की मदद की है , जानें कब-कब और कितनी की मदद
कोरोना वायरस रिलीफ फंड
कोरोना वायरस की वजह से देश में लॉकडाउन लगाया गया था और लोगों से घर के अंदर रहने की अपील की गई थी। ऐसे में दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी, भोजन और आश्रय जैसी बुनियादी आवश्यकताओं को पूरा करने में असमर्थ हो गए थे। उनके पैसा कमाने का जरीया लॉकडाउन के वक्त बंद हो गया था। ऐसे में बॉलीवुड की कई हंस्तियों ने लोगों की मदद की थी। उनमें से अक्षय कुमार भी एक थे जिन्होंने पीएम केयर फंड में 25 करोड़ रुपए डोनेट किए थे।
This is that time when all that matters is the lives of our people. And we need to do anything and everything it takes. I pledge to contribute Rs 25 crores from my savings to @narendramodi ji’s PM-CARES Fund. Let’s save lives, Jaan hai toh jahaan hai. 🙏🏻 https://t.co/dKbxiLXFLS
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 28, 2020
फल्यूड रिलीफ फंड
हाल के वर्षों में, केरल, असम और चेन्नई जैसे देश के अधिकांश हिस्से बाढ़ की चपेट में आने के बाद तबाह हो गए थे। जबकि राज्य सरकारों ने अपनी क्षमता से जो कुछ किया, वह किया, देश भर के लोग भी एकजुटता के साथ खड़े हुए और उन्हें फिर से अपने पैरों पर खड़ा करने में मदद की। अक्षय कुमार भी मदद करने के लिए आगे आए, उन्होंने 2 करोड़ रुपये दान कर मानवाता का परिचय दिया। अक्षय ने उस दौरान एक इंटरव्यूमे कहा था, “भगवान ने मुझे बहुत दौलत दी है,इसलिए बिना सोचे दान करता हूं। कहां लेके जाने हैं पैसे।” और ट्विट कर लिखा था, “असम में बाढ़ के प्रकोप से दिल दहल गया है। इससे पीड़ित सभी को मदद की जरूरत है। मैं सीएम रिलीफ फंड और काजीरंगा पार्क के बचाव के लिए 1-1 करोड़ दूंगा। सब लोग भी सहयोग करें।”
Absolutely heartbreaking to know about the devastation by floods in Assam.All affected, humans or animals,deserve support in this hour of crisis.I’d like to donate 1cr each to the CM Relief Fund & for Kaziranga Park rescue.Appealing to all to contribute @CMOfficeAssam @kaziranga_
— Akshay Kumar (@akshaykumar) July 17, 2019
ट्रांसजेंडर के लिए घर
ट्रांसजेंडर फिल्म ‘लक्ष्मी बॉम्ब’ के सुर्खियों में रहने के दौरान अक्षय ने ट्रांसजेंडर समुदाय के लिए डेढ़ करोड़ रुपए डोनेट किए थे। फिल्म के राइटर डायरेक्टर राघव लॉरेन्स ने अपने फेसबुक पोस्ट में अक्षय कुमार की गले में माला पहने हुए एक तस्वीर शेयर की थी।
एसिड अटैक सर्वाइवरएसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल ने अपनी खराब आर्थिक स्थिति का दर्द बयां किया था कि उनके पास ना तो कोई जॉब है और ना ही बेटी को पालने के लिए पैसे हैं। यहां तक की उनके पास घर का किराय भरने के लिए भी रकम नहीं हैं। लक्ष्मी की कहानी सुनकर अक्षय कुमार आगे आए और 5 लाख रुपए मदद के लिए दिए ताकि लक्ष्मी की आर्थिक स्थिति में कुछ सुधार हो सके। अक्षय ने लक्ष्मी की मदद करने को लेकर कहा, “मैंने बहुत ही छोटी सी मदद की है। इसके पीछे की मंशा ये है कि लक्ष्मी जॉब सर्च कर पाएं और अपनी बेटी की परवरिश बिना किसी चिंता के कर पाएं। मैं कहना चाहता हूं कि लोग समझें कि जब व्यक्ति को जीने के लिए बेसिक चीजों की जरुरत रहती है तो मेडल, अवार्ड्स या सर्टिफिकेट काम नहीं आते। ऐसे समय में हमें उन्हें मदद करके सपोर्ट करना ही चाहिए।”
पुलावा अटैक में शहीदो के परिवारों को किया डोनेटसीआरपीएफ जवानों पर पुलवामा आतंकी हमले के बाद, अक्षय कुमार हमले में शहीद हुए लोगों के परिवारों की मदद के लिए आगे आए। उन्होंने हर एक शहीद जवान के परिवार को 15 लाख रुपये दान किए, यहां तक कि अपने प्रशंसकों से भी ऐसा करने का आग्रह किया। इसके अलावा केंद्र सरकार ने हाल ही में एक ऐप कम वेबसाइट लॉन्च की थी- ‘www.bharatkeveer.gov.in‘। एक्टर अक्षय कुमार के सुझाव पर बनाई इस वेबसाइट का मकसद था, अर्धसैनिक बलों के शहीद जवानों के परिवारों तक मदद पहुंचाना। इसकी मदद से अक्षय कुमार ने 2017 में 1 मिनट के अंदर 6.5 करोड़ रुपए जमा करने में सफल हुए थे। उन्होंने 5 करोड़ ‘भारत के वीर’ ऐप के जरिए भी डोनेट किए। छत्तीसगढ़ में शहीद हुए 12 सीआरपीएफ जवानों के परिवारों को प्रत्येक को 9 लाख रुपए दान किए।
#Pulwama is something we cannot & will not forget.We’re all angry & it’s time to act. So act now,donate to the martyrs of Pulwama on https://t.co/5j0vxsSt7f There’s no better way to pay homage to them & show your support.This is the only official site,pls don’t fall prey to fakes pic.twitter.com/sYruUtzgKY
— Akshay Kumar (@akshaykumar) February 16, 2019
किसानों की मदद
कुछ साल पहले, जब महाराष्ट्र सूखे जैसी आपदा से जूझ रहा था, जिसके परिणामस्वरूप वहां के किसानों आत्महत्या करने लगे थे। अक्षय कुमार ने आगे आकर 90 लाख रुपये किसानों के 180 परिवारों को देकर की मदद की। हालांकि, उस समय एक्टर ने अपने इस दान के बारे में बात नहीं करना चाहते थे। क्योंकि उनका मानना हे कि चैरिटी के बारे में बात करना बेवकूफी है और वो दिखावा करने में विश्वास नहीं करते।
गौतम गंभीर फाउंडेशन में डोनेशन
कोरोना से लड़ाई में गौतम गंभीर की संस्था ने भी जी-जान से काम किया और इसमें पूर्व क्रिकेटर को अक्षय कुमार की तरफ से भी बड़ी मदद मिली थी। अक्षय कुमार ने गौतम गंभीर की संस्था ‘गौतम गंभीर फाउंडेशन’ को 1 करोड़ रुपये डोनेट किए। गौतम गंभीर ने ट्विटर पर इसकी जानकारी दी और महामारी के वक्त इस मदद के लिए अक्षय कुमार का शुक्रिया अदा किया था। गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ‘इस वक्त हर मदद उम्मीद की एक किरण बनकर आती है. गौतम गंभीर फाउंडेशन ‘GGF’ के लिए 1 करोड़ रुपए की मदद देने के लिए आपका बहुत-बहुत शुक्रिया अक्षय कुमार। इस रकम से जरुरतमंदों के लिए खाना, दवाइयां और ऑक्सिजन का इंतजाम हो जाएगा।’
Every help in this gloom comes as a ray of hope. Thanks a lot @akshaykumar for committing Rs 1 crore to #GGF for food, meds and oxygen for the needy! God bless 🙏🏻 #InThisTogether @ggf_india
— Gautam Gambhir (@GautamGambhir) April 24, 2021
कश्मीर के गांव में जर्जर स्कूल के पुनर्निर्माण के लिए दान
एक बार अक्षय कुमार कश्मीर में बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स के जवानों से मुलाकात करने पहुंचे थे। अपने इस दौरे के दौरान अक्षय ने कश्मीर के नीरू गांव में एक स्कूल को जर्जर हालत में देखा था और इसके पुनर्निर्माण के लिए उन्होंने एक करोड़ रुपए दान किए। इस बारे में बीएसएफ ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर भी किया। उन्होंने पोस्ट में लिखा, “DG BSF राकेश अस्थाना ने पद्मश्री से सम्मानित अक्षय कुमार के साथ BWWA की अध्यक्षा अनु अस्थाना और SDG वेस्टर्न कमांड BSF सुरेंद्र पंवार की उपस्थिति में आज कश्मिर में ‘हरिओम भाटिया एजुकेशन ब्लॉक गवर्नमेंट मिडिल स्कूल नीरू’ की वर्चुअली आधारशिला रखी। जय हिंद।” आपको बता दें उस स्कूल का नाम अक्षय के पिता स्वर्गीय हरिओम भाटिया के नाम पर रखा गया है।
DG BSF Sh Rakesh Asthana along with Sh @akshaykumar Padma Shri laid foundation stone of Hari Om Bhatia Education Block at Govt Middle School Niru, Kashmir in presence of Smt Anu Asthana, President BWWA & Sh Surendra Panwar, SDG Western Command BSF through weblink today#JaiHind pic.twitter.com/7lO9VvQ7up
— BSF (@BSF_India) July 27, 2021
बिहार बाढ़ पीड़ितों की मदद
बिहार में आई बाढ़ के दौरान भी अक्षय कुमार मदद के लिए सामने आए। उन्होंने बाढ़ से प्रभावित हुए परिवारों की मदद करने के लिए एक करोड़ रुपये दान किए। अक्षय कुमार के इस दान से 25 परिवारों की मदद की गई। उन्होंने छठ पूजा के अवसर पर बाढ़ पीड़ित परिवारों को 4-4 लाख रुपये देने का वाद भी किया। बिहार में हुई बाढ़ आपदा पर एक्टर का कहना है कि प्राकृतिक आपदा हमें यह एहसास कराती है कि उसके आगे हम सब कुछ भी नहीं हैं। उन्होंने आगे कहा कि जिससे जो मदद हो वह करनी चाहिए। जो लोग अपना सबकुछ गंवा चुके हैं उनकी मदद करने से बड़ा और कुछ हो ही नहीं सकता। इस मदद के जरिए वे लोग अपनी जिंदगी दोबारा शुरू कर सकते हैं।
ट्रांसपेरेंट बिकिनी में रुबीना दिलैक ने दिया सेक्सी पोज
दान किए ऑक्सीजन कंसंट्रेटर
पूरा देश जब कोराना की वजह से मुश्किलों से गुजर रहा था, अस्पतालों में बेड, ऑक्सीजन और दवाईयों की कमी हो गई थी। इसी बीच अक्षय कुमार ने कोरोना से जंग लड़ रहे लोगों की जान बचाने का जिम्मा उठाया था। अक्षय के साथ उनकी पत्नी ट्विंकल खन्ना ने भी देश में ऑक्सीजन की कमी को देखते हुए लोगों की मदद के लिए करीब 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर दान करने का फैसला किया। ट्विंकल ने अपने ट्विटर अकाउंट पर लोगों से मदद मांगते हुए लिखा कि, ”कृपया, मुझे सत्यापित, भरोसेमंद और पंजीकृत एनजीओ के बारे में जानकारी दीजिए, जो 100 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर्स बांटने में मदद कर सके।”
Please give me leads of a verified, reliable, registered NGO who will help distribute 100 oxygen concentrators
(Supplies upto 4L/min of oxygen) that will be sent directly from the UK to them. 🙏— Twinkle Khanna (@mrsfunnybones) April 27, 2021
स्टंटमैन इंश्योरेंस पॉलिसी
अक्षय ने अपनी लाइफ का एक बड़ा अहम फैसला लेते हुए इस यूनीक आइडिया को लॉन्च करने का सोचा।. एक खबर के मुताबिक भारत में पहली बार ऐसी स्कीम लायी गई जिसे स्टंटमैन और वुमन के लिए बनाया गया। अक्षय कुमार की इस ब्रेनचाइलड स्कीम में उनके साथ कार्डिक सर्जन डॉक्टर रमाकांत पांडा भी है जिन्होंने 2009 में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का ऑपरेशन किया था। स्किम में स्टंटमैन और वुमन के लिए एक इंश्योरेंस पॉलिसी लॉन्च की थी जिसके तहत उन्हें 10 लाख का बीमा कवरेज मिलेगा। अक्षय का मानना है कि स्टंटमैन और वुमन का काम सबसे ज्यादा कठिन और मेहनतवाला होता है वो अपनी जिंदगी को रिस्क पर रखकर काम करते हैं। इसलिए उनके काम को और प्रोत्साहित करने के लिए ये स्कीम लाना जरूरी था।
जब अभिषेक बच्चन ने बॉलीवुड की फेमस एक्ट्रेस के साथ सोने की ख्वाहिश की थी
मैनश्योरेशन और हाइजीन के लिए डोनेशन
2017 में अक्षय ने फिल्म ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा’ में अभिनय किया। 2018 में, उन्होंने पैड मैन में मुख्य भूमिका निभाई। फिल्म के बाद अक्षय कुमार रियल लाइफ पैडमैन बनकर सामने आए और जरूरतमंद महिलाओं को सैनिटरी नैपकिन देने की मुहिम से जुड़े और इसके लिए सोशल मीडिया पर लोगों से मदद की अपील भी की । अक्षय ने ट्वीट कर लोगों से इस कैंपेन के तहत मदद मांगी। उन्होंने ट्वीट किया, ‘एक अच्छे काम के लिए आपके सपोर्ट की जरूरत है। कोविड में पीरियड्स नहीं रुकते, मुंबई की जरूरतमंद महिलाओं को पैड्स मुहैया करवाने में मदद कर करें, हर दान मायने रखता है।’
A great cause needs your support. Covid doesn’t stop periods, help provide sanitary pads to underprivileged women across Mumbai. Every donation counts : https://t.co/gty1PeX3CT https://t.co/CDgPkoGH82
— Akshay Kumar (@akshaykumar) May 21, 2020
अगली खबर
