वो ‘टॉयलेट: एक प्रेम कथा फिल्म लेकर आए थे। इसमें दिखाया गया था कि ग्रामीण क्षेत्रों में कई लोग घर में टॉयलेट नहीं बनवाते हैं और इस वजह से सभी को, खासतौर पर महिलाओं को बहुत परेशानी होती है। इस मूवी के अलावा अक्षय सेनेटरी पैड पर भी फिल्म बना चुके हैं, जिसे ऑडियंस ने बहुत पसंद किया था।
बता दें कि अक्षय ने हाल ही में यह घोषणा कर सबको चौंका दिया था कि वह ‘हेरा फेरी 3’ का हिस्सा नहीं बनेंगे। एक्टर ने खुलासा किया था कि क्रिएटिव डिफरेंस की वजह से उन्होंने इस फिल्म से दूरी बना ली है। गौरतलब है कि हाल ही में अक्षय फिल्म ‘राम सेतु’ में नजर आए थे। दिवाली पर रिलीज हुई यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी थी।
