मनोरंजन

Aishwarya sakhuja to play new dayaben in tv serial taarak mehta ka ooltah chashmah | ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के मेकर्स को मिली नई दयाबेन, ये मशहूर एक्ट्रेस करेगी दिशा वकानी को रिप्लेस!

open-button


एक सूत्र ने एक मीडिया हाउस को बताया कि स्टार ऐश्वर्या सखुजा (Aishwarya Sakhuja) उन अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्हें ‘दयाबेन’ के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। उन्होंने जाहिर तौर पर लुक टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया। सूत्र ने बताया कि, शो के प्रोड्यूस ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थे जो दया के किरदार को आसानी से अपना सके। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक कल्ट शो है और फैंस अभी भी ‘दयाबेन’ को मिस करते हैं। उन्हें लगा कि इसके लिए ऐश्वर्या एक अच्छी फिट हो सकती हैं।’

taarak mehta ka ooltah chashmahअब देखना होगा कि Aishwarya Sakhuja इस शो में दया बेन के किरदार में वापसी करेंगी या नहीं। इसके लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा। आपको बता दें कि Aishwarya Sakhuja ने 2010 में आए शो ‘सास बिना ससुराल’ में टोस्टी का किरदार करके पहचान बनाई थी। लेकिन इसी के दौरान उनको टीबी जैसी खतरनाक बीमारी हो गई थी, जिस वजह से उन्हें ये बीच में ही छोड़ना पड़ा था।

आपको बता दें कि वर्ष 2017 में टीवी अदाकारा दिशा वकानी ने मेटरनिटी लीव ली थी। जिसके बाद वह कभी इस टीवी शो में वापस नहीं आईं। ऐसा नहीं है कि सीरियल के मेकर्स ने दिशा की वापसी की कोशिशें नहीं की थी। कई कोशिशों के बाद भी जब दिशा ने सीरियल में वापसी करने से मना कर दिया था। अदाकारा को देखने के लिए फैंस बेकरार थे।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top