एक सूत्र ने एक मीडिया हाउस को बताया कि स्टार ऐश्वर्या सखुजा (Aishwarya Sakhuja) उन अभिनेत्रियों में से एक थीं, जिन्हें ‘दयाबेन’ के किरदार के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया था। उन्होंने जाहिर तौर पर लुक टेस्ट में भी अच्छा प्रदर्शन किया। सूत्र ने बताया कि, शो के प्रोड्यूस ऐसी एक्ट्रेस की तलाश में थे जो दया के किरदार को आसानी से अपना सके। ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ एक कल्ट शो है और फैंस अभी भी ‘दयाबेन’ को मिस करते हैं। उन्हें लगा कि इसके लिए ऐश्वर्या एक अच्छी फिट हो सकती हैं।’

आपको बता दें कि वर्ष 2017 में टीवी अदाकारा दिशा वकानी ने मेटरनिटी लीव ली थी। जिसके बाद वह कभी इस टीवी शो में वापस नहीं आईं। ऐसा नहीं है कि सीरियल के मेकर्स ने दिशा की वापसी की कोशिशें नहीं की थी। कई कोशिशों के बाद भी जब दिशा ने सीरियल में वापसी करने से मना कर दिया था। अदाकारा को देखने के लिए फैंस बेकरार थे।
