नई दिल्लीPublished: Mar 17, 2023 03:44:25 pm
AR Rahman On Oscars: एसएस राजामौली की फिल्म ‘आरआरआर’ के धमाकेदार गाने ‘नाटू नाटू’ ने सोमवार को भारत के लिए ऑस्कर लाकर इतिहास रच दिया। इस खबर के सामने आने के बाद से ही हर देशवासी खुशी से गदगद हो गए हैं, लेकिन इसी बीच भारत के महान गायक और म्यूजिक कम्पोज़र ए आर रहमान के ऑस्कर पर किए गए बयान ने बवाल मचा दिया है।
ar rahman
AR Rahman On Oscars: दुनिया सबसे बड़े फिल्मी अवॉर्ड को इस साल भारत की फिल्म आरआरआर के गाने नाटू-नाटू गाने ने अपने नाम किया है। लोग इस जीत से गदगद हो गए हैं। अब इस गाने की धुन पर पूरी दुनिया थिरक रही है। इसे बेस्ट ऑरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला है। जहां सभी इसका जश्न मना रहे हैं वहीं अब इस बीच सिंगर ए आर रहमान ने ऑस्कर को लेकर बड़ा बयान दिया है।
