चेन्नईPublished: Sep 19, 2023 10:15:50 am
Actor Vijay Antony daughter commit suicide: एक्टर की बेटी 12वीं क्लास में पढ़ रही थी। अचानक हुए इस हादसे से परिवार सदमें में है।
एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर विजय एंटनी
Actor Vijay Antony daughter commit suicide: साउथ फिल्म इंडस्ट्री के जानेमाने एक्टर और म्यूजिक डायरेक्टर विजय एंटनी की बेटी मीरा की मौत हो गई है। मीरा मंगलवार को अपने चेन्नई स्थित घर पर मृत पाई गईं। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 16 साल की मीरा 12वीं क्लास की छात्रा थीं। उनकी लाश अपने कमरे में फंदे से लटकती मिलीं।
