फिल्म की शूटिंग की रुकने की वजह कोई और नहीं बल्कि खुद एक्टर हैं। जी हां प्रभास के बढ़े वजन ने परेशानी खड़ी कर दी है, जिसके चलते शूटिग रोकनी पड़ी है। खबरों के मुताबिक, प्रभास काफी वक्त से अपने वजन को लेकर इश्यू झेल रहे हैं। प्रभास ने बैक टू बैक कई फिल्में की हैं, जिसकी वजह से उन्हें अपनी हेल्थ और फिटनेस के लिए वक्त नहीं मिल पा रहा है।
फिल्म ‘राधे श्याम’ में एक्टर एक दम फिट नजर आए थे। लोगों का कहना है कि फिल्म के मेकर्स ने CGI की मदद से प्रभास को फिल्म में लीन और फिट दिखाया है। प्रभास साउथ इंडस्ट्री के सबसे फिट एक्टर में से एक हैं, उन्होंने अपनी फिल्म बाहुबली के लिए काफी वजन भी बढ़ाया था।

