एक्टर के साथ काम कर चुके डायरेक्टर जयदीप सेन ने एक मीडिया हाउस से बातचीत के दौरान बताया कि ‘मिथिलेश चतुर्वेदी को कुछ दिन पहले हार्ट अटैक आया था। इसलिए रिकवर होने के लिए वह होमटाउन लखनऊ गए थे। वहीं 3 अगस्त की रात उनका स्वर्गवास हो गया।’
— Ayansh Mishra (@AyanshMishra3) August 4, 2022
उन्होंने आगे बताया कि ‘ ‘मिथिलेश जी के साथ मेरा बहुत ही करीबी रिश्ता था। ‘कोई मिल गया’ और ‘क्रेजी 4’ में मुझे उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला था। ‘क्रेजी 4′ बतौर निर्देशक मेरी पहली फिल्म थी। बहुत दुख होता है जब आप किसी को इतने करीब से जानते हो। उनके साथ काम किया है। उनके हुनर और उनकी प्रतिभा को करीब से इस्तेमाल किया है। ऐसे अच्छे इंसान जब दुनिया से चले जाते हैं तो बहुत दुख होता है।’
