Pathaan : बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) के लिए कल का दिन बेहद खास होने वाला है। करीब चार साल बाद वह अपनी स्पाई थ्रिलर फिल्म ‘पठान’ (Pathaan) के जरिए बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे। पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देने को पूरी तरह तैयार है। शाहरुख के अलावा फिल्म में दीपिका पादकोण (Deepika Padukone) और जॉन अब्राहम (John Abraham) भी मुख्य भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म भले ही कल रिलीज हो रही हो लेकिन पिछले कुछ दिनों से लोगों में जिस तरह का क्रेज देखने को मिल रहा है वह देखने लायक है। एडवांस बुकिंग (Pathaan Advance Booking) में ही पठान के ताबड़तोड़ टिकट बिक चुके हैं। फिल्म ने रिलीज से पहले ही 30 करोड़ रुपये कमा लिए हैं। लेकिन हम आपको बताएंगे कि क्या वाकई दर्शकों की ये दीवानगी कल उनकी उम्मीदों पर खरी उतरेगी। पठान के जरिए शाहरुख खान लंबे समय बाद अपना जादू चला पाएंगे? आइए जानते हैं पठान का प्रिव्यू…
जीरो से हीरो बनेंगे शाहरुख खान
शाहरुख़ खान को आखिरी बार फिल्म ‘जीरो’ में में देखा गया था। हालांकि उनकी यह फिल्म बॉक्स आफिस पर बुरी तरह से पिट गई थी। इस फिल्म के बाद एक्टर ने काफी लंबा ब्रेक लिया था। हालांकि पिछले साल शाहरुख को रणबीर कपूर और आलिया भट्ट की फिल्म ब्रह्मास्त्र में देखा गया था। उनके किरदार को पसंद भी किया गया था। अब शाहरुख़ को पठान में देखने का इंतजार हो रहा है। फिल्म की प्री बुकिंग हो चुकी है। अब बस 25 जनवरी का इंतजार है।
यह भी पढ़े – पठान रिलीज से पहले बैकफुट पर आया बजरंग दल कहा- अब नहीं करेंगे विरोध, जिसे देखनी हो वो जाए
