जयपुरPublished: May 24, 2023 11:16:14 am
Will Elon Musk’s Children Get Shares In His Companies: हाल ही में दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क से यह सवाल पूछा गया कि क्या आगे जाकर उनके बच्चों को उनकी कंपनियों में शेयर मिलेंगे? इसका एलन ने सीधा और बेबाक जवाब दिया। क्या कहा एलन ने? आइए जानते हैं।
Elon Musk and his companies
दुनिया में कोई भी बिज़नेस हो, छोटा या बड़ा, उसके मालिक/मालकिन के बाद कंपनी की ज़िम्मेदारी उनके बच्चों को मिलना बहुत ही स्वाभाविक सी बात है। हर जगह ऐसा ही देखा जाता है। और यह कोई नई बात नहीं है। ऐसा सालों से हो रहा है। ऐसे में बात जब दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति की हो, तो उनके बारे में भी ऐसा सोचना स्वाभाविक है। हम बात कर रहे हैं एलन मस्क (Elon Musk) की। हाल ही में एलन से इस बारे में सवाल पूछा गया, जिसका एलन ने सीधा और बेबाक जवाब दिया।
