Published: Dec 19, 2022 02:12:36 pm
ज्यादातर बैंक सीनियर सिटिजन को फिक्स्ड डिपॉज़िट (FD) पर अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं। 60 वर्ष या उससे अधिक की आयु के वरिष्ठ नागरिक, सीनियर सिटीज़न फि FD के लिए आवेदन कर सकते हैं। पिछले कुछ दिनों में कई बैंकों ने FD पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। फिकस्ड डिपॉजिट को सबसे सुरक्षित निवेश माना जाता है।

Which bank has highest FD interest rate for senior citizens?
आरबीआई की ओर से रेपो रेट में बढ़ोतरी के बाद बैंकों ने भी ब्याज दरों में इजाफा शुरू कर दिया है। इसके साथ-साथ देश के प्राइवेट और सरकारी बैंकों ने अपनी फिक्सड डिपॉजिट (FD) पर ब्याज दरें बढ़ानी शुरू कर दी है। पिछले कुछ दिनों में कई बैंकों ने एफडी पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। वहीं, एफडी वरिष्ठ नागरिकों के लिए अक्सर पसंदीदा निवेश विकल्प होते हैं। ज्यादातर बैंक सीनियर सिटिजन को एफडी पर अधिक ब्याज दर प्रदान करते हैं। वहीं, अब कई बैंकों ने वरिष्ठ नागरिकों की एफडी की ब्याज दरों में इजाफा किया है। ऐसे में अगर आप एक वरिष्ठ नागरिक हैं या किसी वरिष्ठ व्यक्ति के लिए एफडी लेना चाहते हैं, तो यह आपको जानना जरूरी है कि किस बैंक में एफडी पर ज्यादा ब्याज मिल रहा है।
