बिज़नेस

tips and tricks check these safety online tips while making a upi paym | UPI से पेमेंट करते समय भूलकर भी नहीं करें ये गलतियां, वरना पलक झपकते ही अकाउंट खाली

upi payment


अनजान ऐप से पेमेंट ना करें
फ्रॉड करने के लिए हैकर्स नई-नई टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते हैं। किसी भी अनजान ऐप को फोन में डाउनलोड नहीं करना चाहिए। हैकर्स ऐप के जरिए आपकी निजी जानकारी प्राप्त कर लेता है। चंद पलों में आपका बैंक अकाउंट को खाली कर सकते है।

किसी से शेयर ना करें ओटीपी
हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि अपने एटीएम कार्ड और ओटीपी की जानकारी किसी के साथ शेयर नहीं करना चाहिए। फ्रॉड करने वाले ग्राहकों से बैंक एग्जिक्यूटिव के नाम पर डेबिट कार्ड और दूसरी डीटेल्स मांगते हैं। इसके बाद टेक्स्ट मैसेज फॉरवर्ड किया जाता है, जिसके बाद ग्राहकों से ओटीपी मांगा जाता है। OTP बताने के बाद आपका पैसा अकाउंट से गायब हो जाता है।

UPI पासवर्ड को हमेशा रखे मजबूत
आज हर कोई फोनपे, पेटीएम, गूगल पे, भीम ऐप आदि का उपयोग करता है। आपका पासवर्ड हमेशा मजबूत होना चाहिए। किसी को भी अपने डेट ऑफ़ बर्थ, मोबाइल नंबर या अपने पसंद के डिजिट को कभी पासवर्ड नहीं बनाना चाहिए।

यह भी पढ़ें

12वीं पास होने के बाद बच्चे को मिलेंगे 32 लाख रुपए, ऐसे उठाएं इस योजना फायदा

पैसे भेजने के लिए डालें यूपीआई पिन
यूपीआई का इस्तेमाल करते समय हमेशा ध्यान रखना चाहिए। पेमेंट भेजने के लिए ही यूपीआई पिन दर्ज करना चाहिए। यदि आप किसी से पैसे मंगवा रहे है और आपसे यूपीआई पिन मांगा जाता है किा आपको नहीं बताना चाहिए। हमेशा ध्यान रख पैसे भेजने के लिए ही यूपीआई पिन डालना चाहिए।

यह भी पढ़ें

PM Kisan: क‍िसानों के खाते में इस द‍िन आएंगे 11वीं किस्त के 2000 रुपये! चेक कर लें अपना नाम

फ्रॉड कॉल्स से सावधान
साइबर अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और जालसाज आपके पैसे चुराने के नए-नए तरीके खोज रहे हैं। ये लोगों को लिंक भेजकर उनके खाते में सेंध लगात है बल्कि अब वे सीधे यूजर्स को फोन करते है और उनसे पासवर्ड, पिन आदि के बारे में पूछते हैं। हमेशा याद रखना चाहिए कि कभी भी किसी को भी बैंक कॉल पर किसी भी प्रकार की जानकारी नहीं मांगता है। ऐसे फोन पर किसी के भी झांसे में नहीं आना चाहिए।





Source

Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Most Popular

To Top