नई दिल्लीPublished: Mar 16, 2023 12:31:17 pm
Tax Saving Tips: भारत में शायद ही कोई ऐसा नौकरीपेशा व्यक्ति या व्यापारी होगा जो इनकम टैक्स पर बचत नहीं चाहता हो। वित्तीय वर्ष 2022-23 अब खत्म होने वाला है और इसके खत्म होने से पहले कुछ उपायों को अपनाकर टैक्स पर बचत की जा सकती है। आइए जानते हैं टैक्स पर बचत के 6 उपाय।
Tax Saving Tips
इनकम टैक्स (Income Tax) यानि की अपनी इनकम पर दिया जाने वाल टैक्स। देश में नौकरीपेशा व्यक्ति हो या व्यापारी, सभी को अपनी इनकम पर टैक्स देना पड़ता है। पर देश में शायद ही कोई व्यक्ति ऐसा होगा जिसे टैक्स देना पसंद हो। हर कोई टैक्स पर बचत (Saving On Tax) करना चाहता है। इसके लिए सरकार की तरफ से कई इंवेस्टमेंट स्कीम्स के साथ दूसरे ऑप्शंस भी हैं जिनके ज़रिए टैक्स पर बचत की जा सकती है। वित्तीय वर्ष (Financial Year) 2022-23 इसी महीने की आखिरी तारीख यानि की 31 मार्च को खत्म होने वाला है। ऐसे में टैक्स पर बचत करने के लिए ज़्यादा समय नहीं बचा है। पर इस समय में भी कुछ उपायों को अपनाकर टैक्स पर बचत की जा सकती है।
