रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने आज रेपो रेट को 35 बेसिस पॉइंट्स बढ़ाकर 6.25% कर दिया है। इस बढ़ी हुई रेपो रेट का असर आपकी जेब पर भी पड़ने वाला है। कैसे? आइए जानते हैं।
नए साल की शुरुआत से पहले ही रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India – RBI) ने आज बुधवार, 7 दिसंबर को मॉनिटरी पॉलिसी कमेटी (Monetary Policy Committee) की मीटिंग के आखिरी दिन रेपो रेट को बढ़ा कर 6.25% दिया है। रेपो रेट में बदलाव का असर अब आपकी जेब पर भी पड़ेगा। खासकर उन लोगों पर, जिन्होंने घर खरीदने के लिए हाउस लोन लिया हुआ है, या फिर लेने के इच्छुक हैं।
