अकासा एयर की पहली फ्लाइट अगले महीने से शुरू हो रही है। सबसे पहले बोइंग 737 मैक्स प्लेन के साथ पहली फ्लाइट मुंबई-अहमदाबाद रूट पर चलेगी।
28 फ्लाइट के शुरू हुई टिकट बुकिंग
अकासा एयर की ओर से शुक्रवार को एक बयान भी जारी किया गया है। इस बयान के तहत बताया गया कि, कंपनी की ओर से पहले चरण में 28 फ्लाइट के लिए टिकट की बिक्री शुरू की गई है।
राकेश झुनझुनवाला की एयरलाइन Akasa Air को DGCA से मिला लाइसेंस, जानिए कब से शुरू होंगी उड़ानें
We’re bringing you closer to Your Sky, starting with these destinations!
Book now at https://t.co/T1AycoDR3T or download our app on Play Store.#ItsYourSky pic.twitter.com/PYqLZwG6vz
— Akasa Air (@AkasaAir) July 22, 2022
7 अगस्त से मुंबई-अहमदाबाद रूट पर फ्लाइट शुरू होगी इसके बाद आजादी के दो दिन पहले यानी 13 अगस्त से बेंगलुरू-कोचि रूट पर फ्लाइट शुरू की जा रही है।
हर महीने अकासा के दो नए विमान भरेंडे उड़ान
कंपनी की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, हर महीने दो नए विमान उड़ान भरेंगे। अकासा एयर के को-फाउंडर और चीफ कॉमर्शियल ऑफिसर प्रवीण अय्यर ने बताया कि, हम नए बोइंग 737 मैक्स विमान के साथ अपनी पहली फ्लाइट शुरू कर रहे हैं।
विमानन नियामक नागर विमानन महानिदेशालय (DGCA) की ओर से 7 जुलाई को अकासा एयर को अपना एयर ऑपरेटर सर्टिफिकेट दे दिया था। कंपनी को पिछले साल डीजीसीए से हरी झंडी मिलने के बाद अकासा एयर ने 26 नवंबर को बोइंग के साथ 72 मैक्स विमान खरीदने का सौदा किया था।
राकेश झुनझुनवाला को Akasa Airlines के लिए मिला Aditya Ghosh का साथ, इंडिगो को पहुंचा चुके है ऊंचाइयों पर
